Begun: 2 क्विंटल 35 किलोग्राम डोडा किया पुलिस ने जब्त, कार चालक हुआ फरार
Advertisement

Begun: 2 क्विंटल 35 किलोग्राम डोडा किया पुलिस ने जब्त, कार चालक हुआ फरार

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में जिला विशेष टीम बेगू थाना के बलवंत नगर चौराहा हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर रहे थे.

Begun: 2 क्विंटल 35 किलोग्राम डोडा किया पुलिस ने जब्त, कार चालक हुआ फरार

Begun: सोमवार रात को पुलिस की जिला विशेष टीम और थाना बेगूं ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक टीयूवी कार से 2 क्विंटल 35 किलोग्राम 100 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है. चालक व खलासी मौके से फरार हुए.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में जिला विशेष टीम बेगू थाना के बलवंत नगर चौराहा हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर रहे थे. नाकेबंदी के दौरान बलवंत नगर गांव की तरफ से एक संदिग्ध टीयूवी कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस टीम ने वाहन को रुकवाने के लिए इशारा किया तो वाहन चालक वाहन को नहीं रोक कर हाईवे रोड कोटा की तरफ भगाने लगा.

ये भी पढ़ें: कांकरोली स्थित बागोरा भवन में हुई बाबा रामदेवजी पूजा अर्चना, लगभग 100 साल से चली आ रही परंपरा

इस पर पुलिस जाब्ते ने कार के आगे स्टॉप स्टिक डाली जिससे कार का ड्राइवर साइड के आगे वाला टायर फट गया. कार को इस अवस्था में चालक भगाकर चित्तौड़गढ़ -कोटा हाईवे रोड पर स्थित राजपूताना होटल के पास तक ले गया तथा कार को छोड़कर चालक तथा उसका साथी भाग गया. जिला विशेष टीम के द्वारा उक्त दोनों की काफी तलाश की गई, किंतु अंधेरे का समय होने के कारण दोनों भागने में सफल रहे. इसके बाद थानाधिकारी आवश्यक अनुसंधान सामग्री व जाब्ते के साथ चित्तौड़गढ़ -कोटा नेशनल हाईवे स्थित राजपूताना होटल पर पहुंचे.

पुलिस ने नियमानुसार उक्त गाड़ी की तलाशी ली तो 14 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला. जिसका मौके पर वजन किया तो कुल वजन 2 क्विंटल 35.100 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा व टीयूवी कार को जब्त कर लिया.

चित्तौड़गढ़ जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस थाना बैंगू पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है . प्रभारी डीएसटी विक्रम सिंह पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी बेगूं भवानी सिंह राजावत, हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल मुनेंद्र सिंह, प्रकाश, दिनेश, अजय, दुर्गाराम, धर्मेंद्र, फोरू का इस कार्रवाई में विशेष योगदान रहा.

Reporter-Deepak Vyas

Trending news