भादसोड़ा कस्बे में पुलिस की निगरानी में किसानों को लेना पड़ रहा है खाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1445998

भादसोड़ा कस्बे में पुलिस की निगरानी में किसानों को लेना पड़ रहा है खाद

कस्बे में पुलिस थाने के पास मनीष फर्टिलाइजर की खाद की दुकान पर सवेरे से ही किसानों की लगी लंबी लंबी लाइन है जहां पुलिस विभाग के अधिकारी की निगरानी में किसानों को लेना पड़ रहा है खाद जबकि मनीष फर्टिलाइजर खाद की दुकान के मालिक ने बताया कि 640 यूरिया के बैग आए हुए हैं, जिसमें कृषि प्रवेशक प्र

भादसोड़ा कस्बे में पुलिस की निगरानी में किसानों को लेना पड़ रहा है खाद

भादसोड़ा: कस्बे में पुलिस थाने के पास मनीष फर्टिलाइजर की खाद की दुकान पर सवेरे से ही किसानों की लगी लंबी लंबी लाइन है जहां पुलिस विभाग के अधिकारी की निगरानी में किसानों को लेना पड़ रहा है खाद जबकि मनीष फर्टिलाइजर खाद की दुकान के मालिक ने बताया कि 640 यूरिया के बैग आए हुए हैं, जिसमें कृषि प्रवेशक प्रशांत मीणा सहायक कृषि अधिकारी एवं कन्हैयालाल जाट सहायक कृषि उप अधिकारी व शंकर लाल जाट कृषि उप निरीक्षक के सानिध्य में किसानों को यूरिया खाद वितरण किया जा रहा है.

मनीष फर्टिलाइजर्स की दुकान के बाहर सवेरे से ही लम्बी लम्बी लाइने लगने प्रारंभ हो चुके हैं. जब कि मौके पर कृषि अधिकारियों मौके पर पहुंचकर किसानों और महिलाओं को खाद का वितरण किया जा रहा है साथ ही किसानों की भीड़ देखने के बाद पुलिस के जवान लगाए गए

जबकि किसानों यूरिया का बैग 270 रूपयें लिया जा रहा है और एक थेली भी साथ में दी जा रही है जब प्रशांत मीणा ने बताया कि कंपनी के द्वारा एक बैग के साथ एक हथेली साथ में दी जा रही है जिसे दुकानदार एक बैग के साथ खेली लेना अनिवार्य है

Trending news