चित्तौड़गढ़: नो बैग डे पर विद्यालय में बच्चों ने किया वृक्षारोपण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1250345

चित्तौड़गढ़: नो बैग डे पर विद्यालय में बच्चों ने किया वृक्षारोपण

विद्यालय परिवार के निर्देशन में अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ बच्चे यह सारे काम संपादित करते हैं और समय-समय पर विद्यालय परिवार द्वारा खरपतवार के लिए दवाई का छिड़काव भी किया जाता हैं. इस प्रकार एक वर्ष में ही विद्यालय में हिरयाली का वातावरण बन गया है.

वृक्षारोपण  करते विद्यार्थी

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाथी का खेड़ा में नो बैग डे के दिन  विद्यार्थी ने वृक्षारोपण किया. इस दौरान प्रत्येक विद्यार्थी ने आवंटित पेड़ पौधों की विद्यालय परिवार के निर्देशन में देखरेख करते हुए उनमें खाद डाली.

पिछले सत्र में विद्यालय में नीम, अशोक, अर्जुन, जेट्रोफा, करंज, गुलमोहर, कचनार, चम्पा, चांदनी, एक्जोरा आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधें लगाए गए थे. इस बार भी नो बैग डे के दिन विद्यालय के पहली कक्षा से आठवीं तक के प्रत्येक विद्यार्थी को एक-एक पौधा आवंटित किया गया. बच्चों ने अपने पौधों की सार संभाल करते हुए खाद डालना, पानी पिलाना, खरपतवार की सफाई करना इत्यादि कार्य किया.

ये भी पढ़ें : REET Paper Leak : डीपी जारोली को क्लीन चिट पर तमतमाए किरोड़ी लाल बोले- बड़े मगरमच्छ को बचाने की कोशिश

विद्यालय परिवार के निर्देशन में अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ बच्चे यह सारे काम संपादित करते हैं और समय-समय पर विद्यालय परिवार द्वारा खरपतवार के लिए दवाई का छिड़काव भी किया जाता हैं. इस प्रकार एक वर्ष में ही विद्यालय में हिरयाली का वातावरण बन गया है.

Reporter - Deepak Vyas

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news