एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए किसान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1398999

एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए किसान

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ महाराणा प्रताप कृषि और प्रौघोगिकी विश्व विद्यालय की स्थानीय इकाई कृषि विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा आय दुगनी करने वाले किसानों का एक दल एग्री स्टार्ट अप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन में भाग लेने हेतु रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ. 

दिल्ली रवाना हुए किसान

Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ महाराणा प्रताप कृषि और प्रौघोगिकी विश्व विद्यालय की स्थानीय इकाई कृषि विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा आय दुगनी करने वाले किसानों का एक दल एग्री स्टार्ट अप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन बदलता कृषि परिदृश्य और तकनीक जानकारी लेने हेतु 60, प्रगतिशील कृषकों का दल नोडल अधिकारी डॉक्टर रतनलाल सोलंकी वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष के साथ भाग लेने हेतु रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ. 

ये किसानों का दल आई एआर आईं नई दिल्ली में आयोजित एग्री स्टार्ट अप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन कृषि परिदृश्य और तकनीक में आज सोमवार 17 अक्टूबर को भाग लेगा. 

यह भी पढ़ें - CM अशोक गहलोत का बड़ा सियासी बयान, 'तर्क से परे हैं मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते'

जिसमें ये किसानों का दल कृषि मेले में आयोजित प्रर्दशनी खेती का मशीनीकरण कृषि सहयोगी क्षेत्र कटाई उपरांत खाद्य प्रौद्योगिक और मूल्य संवर्धन कृषि आपूर्ति श्रृंखला और कृषि लोजिस्टिक्स प्रबंधन कृषि अपशिष्ट प्रबंधन और हरित ऊर्जा सेंसर आईसीटी आर्टिफिशीयल इंटेलिजेंस आइओटी और ड्रोन के अनुप्रयोग सहित सटीक कृषि जानकारी प्राप्त करेगा. दल को मुख्य अतिथि द्वारा हरि झंडी दिखाकर दिल्ली के किसान मेले में भाग लेने हेतु रवाना किया.

Reporter: Deepak Vyas

खबरें और भी हैं...

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग से पहले थरूर का बड़ा बयान कहा- बस पिच टेंपरिंग ना हो

राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी

धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!

Trending news