बड़ी सादड़ीः पहलवानों के समर्थन में उतरे बसपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष, राष्ट्रपति से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1672702

बड़ी सादड़ीः पहलवानों के समर्थन में उतरे बसपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष, राष्ट्रपति से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

WFI Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के पहलवानों की ओर से दिए जा रहे धरने के समर्थन में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने समर्थन दिया. साथ ही पहलवानों के हक के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है.

बड़ी सादड़ीः पहलवानों के समर्थन में उतरे बसपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष, राष्ट्रपति से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

WFI Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के पहलवानों की ओर से दिए जा रहे धरने के समर्थन में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर निष्पक्ष कार्रवाई करवाने की मांग की.

यह भी पढ़ेंः डेटिंग ऐप पर जयपुर की विधवा महिला को हुआ नाइजीरियन युवक से प्यार, शादी का झांसा देकर लगाया चूना

पहलवानों के आंदोलन को अनदेखा  कर रही है सरकार

पत्र में बताया कि अनेक देशों में भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान इस समय आंदोलित हैं और कुश्ती की महिला खिलाड़ी फेडरेशन से जुड़े एक पदाधिकारी बृजभूषण सिंह पर यौन शौषण जैसे गंभीर आरोप लगा रही हैं. बावजूद इसके भारत सरकार इस मामले में चुप है. दुर्भाग्य इस बात का है कि बेटियों को बढ़ावा देने की बात कहने वाली सरकार देश के लिए मेडल जितने वाले पहलवानों के आंदोलन को अनदेखा कर रही है और मुकदमा तक दर्ज नहीं होने दिया जा रहा है. जबकि जनवरी में इसी मामले को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवानों को केंद्र सरकार ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.

 प्रथम सूचना रिपोर्ट(FIR) दर्ज नहीं
बहुजन समाज पार्टी के पुर्व जिला उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने कहा कि देश एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जबकि दूसरी तरफ न्याय मिलना तो दूर देश के लिए मेडल जीतने वाले पहलवानों की मांग पर प्रथम सूचना रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज मांग रखना लोकतंत्र में सबका अधिकार है, लेकिन एफआईआर तक दर्ज नहीं होना यह इंगित कर रहा है कि भाजपा कुश्ती संघ के पदाधिकारी को बचाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ेंः  राजस्थान में कौन है वो टॉप-10 पुलिस अफसर जिन्हें अशोक गहलोत सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा, देखें डिटेल

Trending news