चित्तौड़गढ़: मंगलवाड़ में मैनेजर से दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1407831

चित्तौड़गढ़: मंगलवाड़ में मैनेजर से दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़: मंगलवाड़ थाना पुलिस ने क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मंगलवाड़ के केंद्र मैनेजर से 12 अक्टूबर को दिन दहाड़े हुई लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. केंद्र मैनेजर बैंक की रिकवरी का पैसा कलेक्शन करके लौट रहा था जिसे दो बाइक पर सवार चार व्यक्तियों ने चाकू दिखाकर लूट लिया था. 

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

चित्तौड़गढ़: पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मंगलवाड़ में केंद्र मैनेजर के पद पर कार्यरत यादव मोहल्ला छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ निवासी वीरेंद्र जाटव पुत्र कैलाश चंद्र जाटव जो कि दिनांक 12 अक्टूबर को निंबाहेड़ा रोड के पास के क्षेत्र गांव सादलखेड़ा से बैंक की रिकवरी का पैसा 43903 रुपये नगद कलेक्शन कर मंगलवाड़ लौट रहा था. बैग में नगद रुपयों के साथ एक सैमसंग कंपनी का टेबलेट व एक स्कैनर भी था. जिसे दिन के करीब 2:15 बजे सुजा खेड़ा के पास रोड पर दो बाइक सवार पर आए चार व्यक्तियों ने आड़े फिर गाड़ी को रोक चाकू दिखाकर डराकर रुपये व टेबलेट से भरा बैग छीन लिया और उसे डराते धमकाते हुए निंबाहेड़ा की तरफ भाग गए.

घटना के मामले में थाना मंगलवाड़ पर लूट का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु थानाधिकारी मंगलवाड़ चंद्रशेखर किलानिया के नेतृत्व में एएसआई संतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल बिंदु सिंह, ललित कुमार, कॉन्स्टेबल थान सिंह, भरत कुमार, संजय कुमार, सरजीत, मनोज, प्रेमाराम, संदीप व कर्नल की एक टीम तैयार की गई. पुलिस टीम द्वारा तलाश के दौरान कॉल डिटेल, बीटीएस, सोशल मीडिया के विश्लेषण व मुखबिर से प्राप्त जानकारी अनुसार मामले में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सादलखेड़ा, सावा, कन्नौज, पिथलवडी, बरखेड़ा इत्यादि स्थानों पर दबिश दी गई.

 शनिवार को दबिश के दौरान सादलखेड़ा से चार संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ की. जिस पर उन्होंने कुल 6 व्यक्तियों द्वारा उक्त डकैती की घटना करना स्वीकार किया गया. जिस पर चारों आरोपियों सादल खेड़ा थाना निकुंभ निवासी 21 वर्षीय शकील खान पुत्र खलील खान पठान, 19 वर्षीय शोएब खान पुत्र मुराद खान पठान, 27 वर्षीय साजिद खान पुत्र पप्पू खान पठान व 19 वर्षीय शौकत खान पुत्र अहमद नूर खान को बापर्दा गिरफ्तार करते हुए घटना में लूटी गई राशि, सामग्री, टेबलेट, दस्तावेज व घटना में प्रयुक्त चाकू के संबंध में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

रिपोर्टर- दीपक व्यास

ये भी पढ़ें- भारत पाक मैच के बीच बॉर्डर पर लगी भीषण आग, बाड़मेर मुख्यालय से फायर ब्रिगेड रवाना, 150 KM दूर है घटना स्थल​

 

Trending news