Trending Photos
SDM Amit Kumar: विधानसभा उपचुनाव में थप्पड़कांड से चर्चित एसडीएम अमित कुमार चौधरी का आईएएस इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन हो गया है. उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम में सफलता प्राप्त की है, जिसका रिजल्ट 9 दिसंबर को जारी हुआ था. यह उनकी दूसरी बार सिविल सर्विसेज मेन परीक्षा पास करने की उपलब्धि है, इससे पहले 2023 में भी उन्होंने इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन कम नंबरों की वजह से मेरिट में पिछड़ गए थे.
अमित चौधरी देवली-उनियारा उपचुनाव में प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा थप्पड़ मारने के बाद चर्चा में आए थे. इस घटना के बाद काफी बवाल हुआ था. लेकिन अब अमित चौधरी ने अपनी मेहनत और लगन से सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम पास कर लिया है.सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम का रिजल्ट 9 दिसंबर को जारी हुआ था. यदि वे इंटरव्यू में सफल होते हैं, तो वे आईएएस अधिकारी बन सकते हैं.
अमित चौधरी ने बीटेक किया है और वे 2019 बैच के आरएएस अफसर हैं. उन्होंने बताया कि इस बार अच्छे से तैयारी है और उम्मीद है कि इंटरव्यू भी अच्छा जाना चाहिए. उन्हें इस बार सिलेक्शन की पूरी उम्मीद है.
आपको याद होगा कि अमित चौधरी वही एसडीएम हैं जिन्हें निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा था. यह घटना 13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में हुई थी. नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया था और इसके बाद उन्हें थप्पड़ मार दिया था. इस घटना के बाद नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें जेल भेज दिया गया था.
अमित चौधरी की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और मित्रों ने उन्हें बधाई दी है. अमित चौधरी की मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. अब वे इंटरव्यू के लिए तैयार हो रहे हैं और उम्मीद है कि वे आईएएस अधिकारी बनेंगे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!