Chittorgarh: क्रिसमिस पर पेटेंकोस्टल चर्च में हुई प्रार्थना, बच्चों को बांटा गया केक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1501249

Chittorgarh: क्रिसमिस पर पेटेंकोस्टल चर्च में हुई प्रार्थना, बच्चों को बांटा गया केक

राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, नागरिकों ने पहुंच कर शुभकामनाएं दी. क्रिसमिस पर रविवार सुबह 10 बजे से विभिन्न कार्यक्रम शुरू हुए. 

Chittorgarh: क्रिसमिस पर पेटेंकोस्टल चर्च में हुई प्रार्थना, बच्चों को बांटा गया केक

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ शहर में क्रिसमस पर्व रविवार को मनाया गया. रेलवे स्टेशन स्थित चर्च में विभिन्न कार्यक्रम हुए. रेलवे स्टेशन क्षेत्र में विजय कॉलोनी स्थित पेंटेकोस्टल चर्च के अध्यक्ष फादर डॉक्टर. जॉनी पी. अब्राहम ने बताया कि चर्च में दो दिवसीय आयोजन के तहत क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 24 दिसम्बर की शाम सात बजे से कैरोल गायन हुआ.

राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, नागरिकों ने पहुंच कर शुभकामनाएं दी. क्रिसमिस पर रविवार सुबह 10 बजे से विभिन्न कार्यक्रम शुरू हुए. कैरोल गान के साथ ही सामूहिक प्रार्थना एवं अन्य कार्यक्रम हुए. क्रिसमस पर्व को लेकर चर्च में विद्युत सजावट, क्रिसमस ट्री, सजावटी सामान से भी सजावट की गई. भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन अनिल सिसोदिया, सेवानिवृत सीईओ बीएस गर्ग, सुनीलकुमार झा, गोवर्धनलाल भटट सहित अन्य ने पहुंच कर शुभकामनाएं दी.

सिसोदिया ने सांसद सीपी जोशी व विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के शुभकामना संदेश को रखा. फादर जॉनी पी अब्राहम ने कहा कि क्रिसमस पर्व को लेकर कुछ दिन पहले से कैरोल गायन होने से हर किसी के चेहरे पर खुशी है. फादर जॉन पी अब्राहम ने प्रार्थना प्रसारित की. 

चर्च में एक स्टार व क्रिसमस-ट्री सजाया. बच्चों को केक वितरित किए गए. कैरोल गीत व भजन झूमों नाचों खुशी से आज यीशु पैदा हुआ गाकर आराधना की गई. चर्च में गौशाला की झांकी (चरनी), क्रिसमस ट्री एवं सांता क्लॉज, आकर्षण रहे.

Reporter-Deepak Vyas

यह भी पढ़ें - हनुमान बेनीवाल के खिलाफ क्यों खड़े हो रहे है हरीश चौधरी, गहलोत से नाराजगी की ये है वजह

Trending news