Baran: नदी से निकल खेतों में पहुंचा मगरमच्छ, किसानों में मचा हडकंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1977244

Baran: नदी से निकल खेतों में पहुंचा मगरमच्छ, किसानों में मचा हडकंप

Baran news: खेतों में पहुंचा मगरमच्छ, लोगों के बीच मचा हडकंप,वन विभाग ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर कूनो नदी में छोड़ा.बारां के शाहाबाद क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुरा गांव के पास एक खेत में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैलने के साथ ही अफरा-तफरी मच गई.

खेतों में पहुंचा मगरमच्छ

Baran news: खेतों में पहुंचा मगरमच्छ, लोगों के बीच मचा हडकंप,वन विभाग ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर कूनो नदी में छोड़ा.बारां के शाहाबाद क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुरा गांव के पास एक खेत में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैलने के साथ ही अफरा-तफरी मच गई.

खेतों में  मेढ़ के  दिखा मगरमच्छ
गांव के पप्पू, रमेश, हजारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास ही स्थित कूनो नदी में मगरमच्छ रहते हैं. जो कभी भी खेतों की ओर आ जाते हैं. किसान खेतों पर पहुंचे तो एक खेत में मेढ़ के पास मगरमच्छ दिखाई दिया, जो धूप सेंक रहा था. खेत में मगरमच्छ आने की सूचना गांव में फैलते ही खेतों पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इसके बाद ग्रामीणों ने खेत में मगरमच्छ आने की जानकारी
क्षेत्रीय वन अधिकारी हफीज मोहम्मद को अवगत कराया.

धूप का आनंद लेने खेतों में आ जाते हैं मगरमच्छ
वन विभाग का रेस्क्यू दल पुरुषोत्तमपुरा गांव के खेत में पहुंचा और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ कर वापस कूनो नदी में छोड़ दिया. क्षेत्रीय वन अधिकारी हफीज मोहम्मद ने कूनो नदी के आसपास स्थित खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों व किसानों से सतर्क रहने की अपील की है. क्योंकि कूनो नदी इसमें मगरमच्छों का निवास है और सर्दी के मौसम में अक्सर मगरमच्छ नदी से निकलकर गुनगुनी धूप का आनंद लेने के लिए रेत एवं चट्टानों पर आ जाते हैं. 

सतर्क रहने की अपील
मगरमच्छ के आतंक से ग्रामिण व किसानों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. कूनो नदी में रह रहे मगरमच्छों का डक से किसान अपने खेतों में जाने से भी डरता है. वन अधिकारीयों ने किसानों से सतर्क रहने की अपील की है. 

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत-वसुंधरा राजे-सचिन पायलट समेत 1863 उम्मीदवार के किस्मत का फैसला आज, ये हैं हॉट सीट्स

Trending news