जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जयपाल ओड़ करेंगे दिल्ली तक पैदल यात्रा
Advertisement

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जयपाल ओड़ करेंगे दिल्ली तक पैदल यात्रा

Chittorgarh: कई वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण कानून की अपनी मांग को लेकर धरना, भूख हड़ताल करने के अलावा 18 बार दिल्ली पहुंच कर पीएम कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद अब रिठोला निवासी जयपाल ओड़ आगामी सोमवार 5 सितम्बर को चित्तौड़गढ़ से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे 

छः सौ किलोमीटर की यात्रा अकेले पैदल यात्रा करेंगे.

Chittorgarh: कईं वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण कानून की अपनी मांग को लेकर धरना, भूख हड़ताल करने के अलावा 18 बार दिल्ली पहुंच कर पीएम कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद अब रिठोला निवासी जयपाल ओड़ आगामी सोमवार 5 सितम्बर को चित्तौड़गढ़ से दिल्ली तक पैदल यात्रा के लिए चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट से हाथ में तिरंगा लेकर रवाना होंगे और चित्तौड़गढ़ से दिल्ली तक लगभग छः सौ किलोमीटर की यात्रा अकेले पैदल यात्रा करेंगे.

जय पाल ओड़ पैदल यात्रा कर पीएम कार्यालय में पहुंचकर पुनः अपनी मांग रखेंगे. इसके लिए जय पाल ने आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर इसकी सूचना लिखित में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को प्रदान की है.

जय पाल ओड़ ने बताया कि भारत में आबादी के हिसाब से कम पड़ती भूमि, बढ़ती जनसंख्या से कटते जंगलों, पानी की कमी, बीमारियों का बढ़ना और कई तरह के प्रदूषण के लिए जिम्मेदारी जनसंख्या विस्फोट पर नियंत्रण करने हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की मांग देश हित में जरुरी है और इसी मांग को लेकर जयपाल ओड़ सोमवार 5 सितम्बर को कलेक्ट्रेट चौराहा से दिल्ली के लिए पैदल रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना में हुए बेरोजगार तो यूट्यूब से सीखा ATM मशीन तोड़ना, फिर शुरू हुआ उदयपुर में चोरी-डकैती का खेल

इस यात्रा को लेकर चित्तौड़गढ़ आम आदमी पार्टी के जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल, गोवर्धन जाट मिश्रों की पिपली, प्रकाश कुमावत, यशवंत शर्मा कीर खेड़ा, ओम शर्मा उमंड, शिवसिंह, हरीश शर्मा, लाभचन्द कुमावत, राजवीर सिंह, रामकुमार खटीक, भंवर गुर्जर, जगदीश सुथार, रामेश्वर जोशी, नारूलाल ओड काचीखेड़ा, भाजपा पार्षद दिनेश गवारिया, देवीलाल जोशी धनेतकलां आदि द्वारा सहयोग के साथ समर्थन प्रदान किया गया.

Reporter- Deepak Vyas

Trending news