Chittorgarh news: चित्तौड़गढ़ जिले में PWD इंजीनियर के मकान और लॉकर की तलाशी में एसीबी को 68 लाख 71 हजार रुपए नगद मिले, साथ ही नोट गिनने की एक मशीन और करोडों रुपए की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले.
Trending Photos
Chittorgarh news: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में PWD का घूसखोर इंजीनियर आरपी लखारा घूस लेकर करोड़ों की संपत्ति बनाई है, जब एसीबी ने इंजीनियर आरपी लखारा के घर की तलाशी ली तो पता चला कि इंजीनियर आरपी लखारा ने कितने चल-अचल संपत्ति बनाई है और कितने नगद राशि उसके घर से मिले. जब मकान और लॉकर की तलाशी एसीबी ने ली तो एसीबी को 68 लाख 71 हजार रुपए नगद मिले, साथ ही नोट गिनने की एक मशीन और करोडों रुपए की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले.
उदयपुर में एमपी कॉलोनी स्थित आवास की तलाशी में 24.57 लाख रुपए मिले, दस भूखंड, दो आवासीय मकान, तीन कृषि भूमि के दस्तावेज भी मिले. दो बैंक लॉकर में से एक की तलाशी लेने पर 42 लाख 84 हजार नगद मिले, वहीं उसी लॉकर में 14 से 15 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण भी मिले, जबकि एक लॉकर की तलाशी होनी अभी भी बाकी है.
यह भी पढ़ें- कमर में साड़ी खोंसकर किचन में ही नाचने लगी भाभी, इंटरनेट पर वायरल हो गया Video
कल ट्रेप की कार्रवाई के दिन चितौड़गढ़ स्थित सरकारी क्वार्टर से करीब डेढ़ लाख रुपए मिले थे, घूसखोर लखारा से एसीबी अभी भी पूछताछ कर रही है. एक दिन पहले चित्तौड़गढ़ में उदयपुर एसीबी ने रंगे हाथों चार लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, साथ ही डाक बंगले के पास सरकारी क्वार्टर में एसीबी ने कार्रवाई की थी, एक ठेकेदार का बिल पास करने के लिए भी इंजीनियर आरपी लखारा ने रिश्वत मांगा था.