रिश्तों का कत्लः छोटे भाई ने पैसों के लिए बड़े भाई को दी जान से मारने की धमकी, मां की हत्या का भी लगा आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1456498

रिश्तों का कत्लः छोटे भाई ने पैसों के लिए बड़े भाई को दी जान से मारने की धमकी, मां की हत्या का भी लगा आरोप

चित्तौड़गढ़  जिले में थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के खिलाफ उसी के बड़े भाई ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही अपनी मां की हत्या का भी आरोप लगाया.

रिश्तों का कत्लः छोटे भाई ने पैसों के लिए बड़े भाई को दी जान से मारने की धमकी, मां की हत्या  का भी लगा आरोप
चित्तौड़गढ़  जिले में थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के खिलाफ उसी के बड़े भाई ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही अपनी मां की हत्या का भी आरोप लगाया. थाना अधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर के रहने वाला  सुनील मेहता  ने अपने सगे भाई  सुशील मेहता (जो पेशे से एक डॉक्टर है ) के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
 
दर्ज  रिपोर्ट में बताया कि उनके पिता नेमीचंद मेहता की 25 अक्टूबर 2020 में और मां ज्ञाना देवी की मौत 5 फरवरी 2021 में हुई थी. सुनील मेहता का एक खाता केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में है, जिसका संचालन उसके पिता नेमीचंद मेहता करते थे. सुनील मेहता ने अपनी चेक बुक पिता को दे रखी थी. पिता की मौत के बाद जयपुर से सुनील मेहता चित्तौड़गढ़ आया तो सारे डॉक्यूमेंट आरोपी ने अपने पास रख लिए थे.  बार-बार डॉक्यूमेंट की मांग करने पर भी डॉक्टर टालता रहा. पिता की मौत के बाद जितनी भी FD थी, उसके रुपए नॉमिनी होने के कारण उनके मां को ट्रांसफर कर दिए गए.
 
मां की भी पिछले साल डेथ होने के बाद उनके बैंक अकाउंट में जमा पैसे को आरोपी ने  बारी बारी से अपने एटीएम कार्ड के जरिए निकालता रहा. आरोपी ने बताया कि उसे रिटर्न भरना था. इसके लिए बैंक स्टेटमेंट निकालने गए तो पता चला कि आरोपी ने उसके चेक का गलत इस्तेमाल करते हुए 16 लाख 30 हजार रुपए और मां के अकाउंट से 8 लाख 40 हजार रुपए निकाले.  उसका आरोप है कि अंतिम समय पर मां की ऐसी हालत नहीं थी कि साइन कर सकें.
 
रिश्तेदारों ने बताया कि मौत के समय आरोपी की  मां के मुंह से झाग निकल रहा था. इस पर सुनील मेहता ने अपने भाई पर मां के मर्डर का भी आरोप लगाया. अब जब पैसों की मांग की तो आरोपी अपने भाई को मार डालने की धमकी दे रहा है.
Reporter: Deepak vyas

Trending news