Chittorgarh: बंटी आंजना की हत्या के बाद सियासत तेज, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और भांजे पर हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1558484

Chittorgarh: बंटी आंजना की हत्या के बाद सियासत तेज, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और भांजे पर हत्या का आरोप

बाहेड़ा उपखंड मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई गुरुवार शाम विकास उर्फ बंटी आंजना की बदमाशों द्वारा फायरिंग के बाद हत्या का मामला शुक्रवार दिनभर तूल पकड़े रहा.पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक के नेतृत्व में शुक्रवार को दिनभर जिला चिकित्सालय के बाहर दिनभर धरना प्रदर्शन का दौर जारी रहा.

Chittorgarh: बंटी आंजना की हत्या के बाद सियासत तेज, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और भांजे पर हत्या का आरोप

Chittorgarh News: निंबाहेड़ा उपखंड मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई गुरुवार शाम विकास उर्फ बंटी आंजना की बदमाशों द्वारा फायरिंग के बाद हत्या का मामला शुक्रवार दिनभर तूल पकड़े रहा.पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक के नेतृत्व में शुक्रवार को दिनभर जिला चिकित्सालय के बाहर दिनभर धरना प्रदर्शन का दौर जारी रहा.

मृतक के परिजन घटना की सीबीआई जांच व अन्य मांग को लेकर मोर्चरी में रखे हुए शव को लेने से लगातार इंतजार करते रहे लेकिन शाम 5:00 बजते बजते मृतक के परिजनों ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व उनके भांजे छोटीसादड़ी उपप्रधान विक्रम आंजना के खिलाफ परिवाद पेश किया जो मूल एफआईआर में परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट को भी परिवाद के रूप में शामिल करने के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव का पीएम कराने पर राजी हो गए.

ये भी पढ़ें- यहां फर्जी शादी गैंग सक्रिय, इस तरह दूल्हे को फंसाते हैं जाल में, लाखों की ठगी करके दुल्हन को कर देते हैं गायब

इधर मृतक विकास उर्फ बंटी आंजना के परिजनों ने सायं बताया कि उनके पुत्र की हत्या के पीछे प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के रिश्तेदार और छोटी सादड़ी उप प्रधान विक्रम आंजना का हाथ है. जिस आशय से उन्होंने स्थानीय कोतवाली थाने में परिवाद दिया है. निंबाहेड़ा थानाधिकारी फू चंद टेलर के अनुसार परिजनों की ओर इस आशय का परिवाद उन्हें मिला है जिस पर कार्यवाही जारी है.

परिजनों के स्थानीय थाने पर परिवाद दर्ज की मांग मानने के बाद परिजन मृतक के पोस्टमार्टम पर 24 घंटे बाद सहमत हुए. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पोस्टमार्टम कर मृतक शव परिजनों को सौंप दिया.

Trending news