टिकट कटने के बाद यहां आक्रोश, मोदी तुझसे बैर नहीं,और सीपी तेरी खैर नहीं.. के लगे नारे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1925171

टिकट कटने के बाद यहां आक्रोश, मोदी तुझसे बैर नहीं,और सीपी तेरी खैर नहीं.. के लगे नारे

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है, बता दें कि बीजेपी में जिन 83 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम डिकलियर किए हैं, उसमें लगातार दूसरी बार विधायक रहे चन्द्रभान सिंह आक्या का टिकट काट दिया गया है. ऐसे में उनके समर्थकों में आक्रोश दिखा. मोदी तुझसे बैर नहीं,और सीपी तेरी खैर नहीं..जैसे नारे भी लगे.

टिकट कटने के बाद यहां आक्रोश, मोदी तुझसे बैर नहीं,और सीपी तेरी खैर नहीं.. के लगे नारे

Rajasthan Election 2023, Chittorgarh News: राजस्थान में बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, ऐसे एक ओर जहां जिनको टिकट मिला है तो वहां जश्न मन रहा है, वहीं जहां से संभावित उम्मीदवारों के नाम कटे हैं, वहां साफ तौर पर थोड़ा नाराजगी देखी जा सकती है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखा 

भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर जारी 83 सीटों पर टिकटों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में चित्तौड़गढ़ विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक रहे चन्द्रभान सिंह आक्या का टिकट काट दिया गया है. जिससे चन्द्रभान सिंह आक्या के समर्थकों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव

भाजपा की ओर से इस बार चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से नरपत सिंह राजवी को टिकट दिया गया है.दूसरी सूची में विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या का नाम कटने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में विधायक समर्थक चित्तौड़गढ़ के सेंती स्थित मधुबन कॉलोनी में विधायक कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान विधायक समर्थकों ने विधायक कार्यालय के सामने ''कालवी साहब गो बैक.मोदी तुझसे बैर नहीं,और सीपी तेरी खैर नही.जैसे विरोधी नारे लगा कर आक्रोश जाहिर किया.

Reporter- Om Prakash

ये भी पढ़ें- राजस्थान में BJP की दूसरी सूची जारी, राजेंद्र राठौड़ का चूरू से टिकट काट तारानगर से दिया

 

Trending news