Trending Photos
आकोला: कृषि कार्यों में ड्रोन की तकनीक का सजीव प्रदर्शन ( नैनो यूरिया का स्प्रे) ग्राम पंचायत मुरला के अंतर्गत आने वाले चित्तौड़गढ जिले का पहला गांव बडवाई में ड्रोन से 25 हैक्टेयर भूमि गेंहू फसल में नैनो यूरिया स्र्पे प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए .पंचायत समिति भोपाल सागर प्रधान हेमंत सिंह राणावत ने नैनो यूरिया का उपयोग भविष्य की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री आर्थिक सुदृढ करने की योजना की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा. संपूर्ण चित्तौड़गढ जिले बडवई ग्राम का चयन करने पर कृषि विभाग को धन्यवाद ज्ञापन किया.
किसानों को दी गई विशेष जानकारी
वैज्ञानिक रमेश चंद्र आमेटा ने नैनो यूरिया के स्प्रे से भूमि की उर्व शक्ति की क्षति नहीं होता है. एवं फसल अच्छी रहती है. उपदेशक ( उद्यान). शंकर लाल जाट द्वारा विभागीय योजनाओं के साथ ही आगामी बजट में उक्ष्य ड्रोन पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी उपलब्ध कराई जाना बताया. इफ्को कम्पनी प्रतिनिधी द्वारा नैनो यूरिया स्प्रे उपयोग की जानकारी प्रदान की साथ ही ड्रोन संचालन द्वारा की चलने व रखाव की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम मे प्रतिशील कृषक सज्जन सिंह द्वारा नैनो यूरिया उपयोग के अनुरूप बताई गए.
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान सहायक निदेशक कपासन रामजस खटीक, सहायक निदेशक चित्तौड़ ज्योति प्रकाश, कृषि अधिकारी हिरालाल, आशु चौधरी, ड्रोन तकनीकी श्री वास्तव इफ्को कम्पनी वे क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रजराज मीणा, इस मौके पर सरपंच भेरुलाल जटिया, सहकारी समिति आकोला जीएसएस अध्यक्ष शोकत मोहम्मद, चौकडी रमेश चंद्र जाट, सहायक कृषि अधिकारी प्रभूलाल खटीक, गोविन्द शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, नोविना, कृषि पर्यवेक्षक सत्येन्द्र गौड, बालुराम शर्मा, पूजा भट्ट, गोवर्धन लाल जाट, सुखलाल जाट, दिलीप चौधरी, प्रभात वैष्णव, पुष्कर जाट, पूजा मीणा, सहित अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित हुए.