जिले के चित्तौड़गढ़ बस्सी और आसपास के गांवों में दिवंगत हुए लोगों की पुण्य स्मृति में सामुदायिक चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के रिकॉर्ड 151 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ.
Trending Photos
चित्तौड़गढ़: जिले के चित्तौड़गढ़ बस्सी और आसपास के गांवों में दिवंगत हुए लोगों की पुण्य स्मृति में सामुदायिक चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के रिकॉर्ड 151 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ. कार्यक्रम संयोजक सीपी नामधरानी ने बताया कि कोरोना काल के दिवंगतो को श्रद्धांजलि के लिए आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुनील गिरी महाराज के सहयोग और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में हुआ. विधायक आक्या ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से कोरोना में दिवंगत पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देने की यह पहल पूरे देश में अनूठी होगी. वहीं सुनील गिरी महाराज ने दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को रक्तदान का महत्व बताया. इस शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
यह भी पढ़ें- अलवरः गोविंदगढ़ में ग्राम पंचायत स्तर मनाया गया पंचायती राज दिवस, दी गईं ये जानकारियां
करीब 30 महिलाओं ने रक्तदान किया. जिसमें 20 महिलाओं ने जोड़ों सहित रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में कोरोना दिवंगत परिवारों से भी परिवार जनों ने रक्तदान किया. जिसमें संदीप डाड, आयुष सोमानी ,अभिनव सोमानी, हेमंत पटवा ,मनीष पटवा ,आशीष बैरवा ,मनीष बैरवा एवं ओंकार रायका सहित कई लोगों ने रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर में सांवरियां चिकित्सालय से डॉ. लीलाशंकर और डॉ. एस के गारू ने रक्त संग्रह किया. वहीं शिविर में 30 जनों ने पहली बार रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में सी.पी नामधरानी , रामस्वरूप पुरोहित ,रवि विरानी, जगदीश कोठारी ,यशवंत पुरोहित , हरीशचंद्र सिंह , कालू सिंह चौहान ,गोपाल सिंह चुंडावत, जगदीश सिसोदिया , रामेश्वर धाकड़ , किशन जागेटिया , नंदकिशोर कोठारी , रामगोपाल ओझा , सोहन खटीक,सुरेंद्र व्यास , महिला संगठन की संगीता सोनी ,अनिता जागेटिया ,सुनीता कोठारी , सुमित्रा चेचानी , भावना चेचाणी, सोनू नामधरानी, मोनिका नामधरानी, सुनील माली , तरुण सुथार , राजाराम पाराशर, रविन्द्र टेलर, श्याम वैष्णव, कालू व्यास, भंवर सालवी, रमेश जागेटिया , अशोक मूंदड़ा , प्रेमचंद्र भोई, सत्यनारायण हजूरी , बनवारी आगाल, श्रीराम काकानी, तुलसीराम वैष्णव, खेमराज गुर्जर, अशोक चेचाणी, मनीष मूंदड़ा, लक्ष्मण सुथार,, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.