अलवरः गोविंदगढ़ में ग्राम पंचायत स्तर मनाया गया पंचायती राज दिवस, दी गईं ये जानकारियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1163621

अलवरः गोविंदगढ़ में ग्राम पंचायत स्तर मनाया गया पंचायती राज दिवस, दी गईं ये जानकारियां

अलवर के रामगढ़ गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में आज आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भैंसड़ावत और रामबास ग्राम पंचायत में आम सभा के दौरान सरपंच  और अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी.

ग्राम पंचायतों में आज आम सभा का आयोजन किया गया.

रामगढ़: स्वतंत्र भारत में बलवंत राय मेहता समिति के सुझावों के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्टूबर 1959 को राजस्थान के नागौर जिले में पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया. इसके बाद आंध्रप्रदेश की शुरुआत की गई. पंचायती राज में पहली बार 24 अप्रैल 2010 को मनाया गया और भारत इस वर्ष 12 वां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मना रहा है.

आज पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है, देश के अलग-अलग हिस्सों में समारोह और ग्राम पंचायत स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में आज आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भैंसड़ावत और रामबास ग्राम पंचायत में आम सभा के दौरान सरपंच  और अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी.

भैंसड़ावत सरपंच राम हेत ने अपनी ग्राम पंचायत में पूर्व में कराए गए कार्य और आगामी वर्ष में होने वाले कार्यो की रूपरेखा स्थानीय ग्रामीण, वार्ड पंचों को दी. रामबास गांव के राजीव गांधी केंद्र में आमसभा के दौरान ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद शर्मा ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी सभी को दी. 30 अप्रैल से पूर्व स्वास्थ्य बीमा को रिन्यू करवाने और नए स्वास्थ्य बीमा करवाने की जानकारी सभी को प्रदान की गई.

पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर नेमीचंद जांगिड़ एवं जैकमदिन के द्वारा बैंक की योजनाओं की जानकारी लोन और केसीसी सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई. साथ ही केसीसी की लोन के ब्याज के बारे में जानकारी 
इस कार्यक्रम में रामबास सरपंच भौती देवी सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद शर्मा ब्रांच मैनेजर नेमीचंद जांगिड़ अर्जुन सिंह सभी वार्ड पंच पंचायत सहायक संचालक आदि मौजूद रहे.

आज 24 अप्रैल 2022 को राजीव गांधी सेवा केंद्र रामबास में सरपंच भौती देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.  सभी उपस्थित ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना की जानकारी दी गई. 1 वर्ष का बीमा 850 प्रतिवर्ष होता है. जिसकी 30 अप्रैल अंतिम तारीख है, जिसमें 10 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज प्राप्त कर सकते हैं.

Report- Jugal Kishor

 

Trending news