Churu News: राजस्थान सरकार के द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में सिर्फ वाल्मीकि समाज के ही आवेदन करता को पात्र मानने तथा वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण पत्र को अनुभव प्रमाण पत्र मानने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम खून से मांग पत्र लिखा गया है.
Trending Photos
Rajasthan News: सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में सिर्फ वाल्मीकि समाज के ही आवेदन कर्ता को पात्र मानने तथा वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण पत्र को अनुभव प्रमाण पत्र मानते हुए इस भर्ती में वाल्मीकि समाज को शत प्रतिशत प्राथमिकता दी जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
सफाई कार्य वाल्मीकियों का परंपरागत काम
मित्र समाज एकता अधिकार मंच के संयोजक राकेश पंवार ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता जो सरकार ने लगा रखी है उसको खारिज करते हुए आज मनोनीत पार्षद अशोक पवार ने अपने खून से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में सिर्फ और सिर्फ वाल्मीकि समाज के ही आवेदन कर्ता को ही पात्र माने तथा वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण पत्र को अनुभव प्रमाण पत्र मानते हुए इस भर्ती में वाल्मीकि समाज को शत प्रतिशत प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि सफाई का कार्य तथा सीवरेज का कार्य परंपरागत सफाई कामगार समाज वाल्मीकियों के द्वारा ही किया जाता है. चाहे वह कोरोना काल हो या फिर कोई अन्य संक्रमण काल हो, सफाई का कार्य सिर्फ और सिर्फ वाल्मीकि समाज के द्वारा ही किया जाता है, तो क्यों ना इस सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 को वाल्मीकि समाज के लिए ही मान्य किया जाए, क्योंकि सफाई व्यवस्था के अंदर वाल्मीकि समाज का ही खून और पसीना बहता है और आज इसलिए मैंने अपने खून से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को एक मांग पत्र लिखा है.
मुख्यमंत्री ने नाम खून से लिखा पत्र
आयुक्त नगर परिषद चूरू के मार्फत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को खून से लिखा पत्र दिया गया. इस अवसर पर संदीप वाल्मीकि, प्रीत चांवरिया, आकाश चंदेलिया, अभिषेक पंवार, सुशील पंवार, सुनीता देवी, कुसुम, लक्ष्मी देवी सहित सैकड़ों की संख्या सफाई मजदूर मौजूद थे.
रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत
ये भी पढ़ें- 12 घंटे होगी एनिमल एंबुलेंस ! पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत की पहल पर बढ़ेगा दायरा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!