Churu: रतनगढ़ के आयुर्वेद चिकित्सक शर्मा को मिला धन्वंतरि भामाशाह सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1408464

Churu: रतनगढ़ के आयुर्वेद चिकित्सक शर्मा को मिला धन्वंतरि भामाशाह सम्मान

शर्मा ने लगभग 10 लाख रुपये की जमीन दान विलेख के द्वारा विभाग को दी एवं विभागीय नक्शे के अनुसार भवन निर्माण प्रारंभ करवाया गया. 

Churu: रतनगढ़ के आयुर्वेद चिकित्सक शर्मा को मिला धन्वंतरि भामाशाह सम्मान

Churu: रतनगढ़ के वैद्य लक्ष्मी नारायण शर्मा को आयुष विभाग राजस्थान द्वारा शनिवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय धन्वन्तरि जयन्ती एवं सप्तम आयुर्वेद दिवस समारोह में "धन्वन्तरि भामाशाह सम्मान" प्रदान किया गया है.

शर्मा का यह सम्मान उनके द्वारा उनके पैतृक ग्राम बछरारा बड़ा में राजकीय आयुर्वेद औषधालय हेतु भूमि दान एवं भवन निर्माण करवाने के लिए आयुष मंत्री सुभाष गर्ग , विनिता श्रीवास्तव शासन सचिव आयुष विभाग राजस्थान, भगवंत सिंह शासन उप सचिव, आनंद कुमार शर्मा निदेशक आयुर्वेद विभाग राजस्थान अजमेर द्वारा प्रदान किया गया.

शर्मा के स्वर्गीय पिता सांवर राम शर्मा ने अपने देहावसान से पहले विभाग को ग्राम बछरारा में राजकीय आयुर्वेद प्रारंभ करने के उद्देश्य से भूमि दान एवं भवन निर्माण अपनी ओर से करवाने का प्रस्ताव विभाग को दिया था. दिनांक 8 दिसम्बर 2020 को उनके पिता का स्वर्गवास हो गया. उसके पश्चात बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में अप्रेल 2022 में राज्य सरकार द्वारा ग्राम बछरारा में नवीन औषधालय सृजित किये जाने पर लक्ष्मी नारायण शर्मा ने अपने स्वर्गीय पिता के कौल एवं उनकी अंतिम इच्छा पूरा करने के उद्देश्य से विभाग को उनके पिता द्वारा दिये गये वचन अनुसार इस कार्य को पूर्ण करने का मानस बनाया और विभाग को पहल करके पुनः प्रस्ताव दिया कि वे अपने पिता द्वारा घोषित कार्य को पूरा करेंगे.

शर्मा ने लगभग 10 लाख रुपये की जमीन दान विलेख के द्वारा विभाग को दी एवं विभागीय नक्शे के अनुसार भवन निर्माण प्रारंभ करवाया गया. भवन का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है. जिसमें 35 लाख की लागत आयेगी.आयुष विभाग का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त होने पर शर्मा के वापस रतनगढ लौटने पर नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनके निवास पर सम्मान किया गया.

इस श्रंखला में गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष जयकांत बिंवाल, डॉ लीलाधर शर्मा, सुरेन्द्र चुलैट कार्य कारिणी सदस्य, भारत विकास परिषद रतनगढ के वासुदेव चाकलान, विनोद कुमार वर्मा, सत्यनारायण टेलर, राकेश कुमार नायक, रघुनाथ प्रसाद इंदौरिया, देव किशन स्मृति सेवा समिति रतनगढ के विश्वनाथ सोनी, नवरत्न सोनी, सीताराम शर्मा, देवेन्द्र यादव, राधेश्याम पारीक, सांवर मल जांगीङ, राकेश सोनी, भुवनेश कुमार इंदौरिया, अरूण प्रकाश शर्मा, राम रत्न प्रजापत, दिनेश भाटी, विद्या भारती रतनगढ़ के लोकेश चौमाल, सुनील महर्षि, श्रीकृष्ण स्वामी द्वारा शर्मा को सम्मानित किया.

Reporter- Gopal Kanwar

यह भी पढ़ेंः 

Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..

Trending news