चूरू: सालासर ने साहवा और रतननगर ने PPL में रतनगढ़ को हराकर बनाई सेमीफाइनल में जगह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1371216

चूरू: सालासर ने साहवा और रतननगर ने PPL में रतनगढ़ को हराकर बनाई सेमीफाइनल में जगह

पुलिस पब्लिक लीग 2022 (पीपीएल) के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मंगलवार को सालासर थाना टीम ने साहवा थाना टीम और रतननगर थाना टीम ने रतनगढ़ थाना टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सालासर ने साहवा को एकतरफा मुकाबले में 15-1, 15-1 से हराया, इसमें मैन ऑफ द मैच सालासर टीम के गुलाब बिस्सू रहे.

चूरू: सालासर ने साहवा और रतननगर ने PPL में रतनगढ़ को हराकर बनाई सेमीफाइनल में जगह

Churu: कम्युनिटी पुलिसिंग नवाचार के तहत चूरू पुलिस एवं संप्रीति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जारी पुलिस पब्लिक लीग 2022 (पीपीएल) के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मंगलवार को सालासर थाना टीम ने साहवा थाना टीम और रतननगर थाना टीम ने रतनगढ़ थाना टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सालासर ने साहवा को एकतरफा मुकाबले में 15-1, 15-1 से हराया, इसमें मैन ऑफ द मैच सालासर टीम के गुलाब बिस्सू रहे.

वहीं दूसरा मुकाबला बहुत रोमांचक रहा. रतननगर ने 15-8, 8-15, 15-14 से रतनगढ़ को हराया. इस मैच में में ऑफ द मैच रतनगढ़ टीम के रजनीश रहे. देर शाम तक चले रोचक मुकाबलों का जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी दिगंत आनंद सहित अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, नागरिकों, खेल प्रेमियों ने भरपूर लुत्फ उठाया.

यह भी पढे़ं- सरदारशहर: मोटर मार्केट में हाईवे पर बारिश से बने गहरे गड्ढे, बीच सड़क पर फंसे 4 ट्रक

लकी ड्रा में विजेता ओमप्रकाश, रविंद्र और सागर रहे. इन्हें चूरू पुलिस और रिद्धि सिद्धि आई केयर हॉस्पिटल की और से पुरस्कार एवम हेलमेट प्रदान किया गया.

इस दौरान एडिशनल एसपी राजेन्द्र मीणा और देवानंद, सीईओ हरीराम चौहान, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, बीएसएनएल के टीडीएम अनिल कुमार विज, कोषाधिकारी रामधन, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीके बिनावरा, जीपीएफ उप निदेशक महिपाल मोठसरा, पीआरओ कुमार अजय, डॉ. गजेंद्र सक्सेना, पॉलिटेक्निक कॉलेज के जितेंद्र कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. संचालन मुकुल भाटी ने किया. मैच की रोचक कमेंट्री से असलम, रमजान, अल्ताफ ने प्रभावित किया. रामावतार, जगदीश, मसदुल हक और सीताराम ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई.

ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान अमन ट्रस्ट के उस्मान अंसारी, सीओ राजेन्द्र बुरडक, सुजानगढ सीईओ रामप्रताप, रतनगढ़ सीईओ हिमांशु, डॉ सुधांशु सहारण, रामसिंह सिहाग, रिद्धि सिद्धि आई केयर के डॉ. राम सिंह बुरडक, सम्प्रीति संस्थान के प्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिसकर्मी, नागरिक मौजूद थे. एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 28 सितंबर 2022 शाम 4 बजे तीसरे क्वॉर्टरफाइनल मैच में टीम तारानगर और टीम सरदारशहर का मुकाबला होगा. चौथे क्वॉर्टर फाइनल मैच में टीम कोतवाली चूरू बनाम टीम सांडवा का मुकाबला होगा.

Reporter- Gopal Kanwar

 

Trending news