सुजानगढ़ में मेढ़-क्षत्रिय स्वर्णकार संघ नवरात्रा महोत्सव इस वजह से रहा खास, भजनों की रही गूंज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1373429

सुजानगढ़ में मेढ़-क्षत्रिय स्वर्णकार संघ नवरात्रा महोत्सव इस वजह से रहा खास, भजनों की रही गूंज

दुर्गा माता मंदिर में मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ नवरात्रा महोत्सव समिति और बाल नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली दुर्गा पूजा में विशाल धार्मिक आयोजन किए जा रहे है.

सुजानगढ़ में मेढ़-क्षत्रिय स्वर्णकार संघ नवरात्रा महोत्सव इस वजह से रहा खास,  भजनों की रही गूंज

सुजानगढ़ः बीदासर में शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष में कस्बे के नोखा रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर में मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ नवरात्रा महोत्सव समिति और बाल नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली दुर्गा पूजा में विशाल धार्मिक आयोजन किए जा रहे है. रात्रि में हुई ज्योत ज्वाला महाआरती में महिलाओं की जमकर भीड़ उमड़ी. इस दौरान मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया. आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया. महाआरती के बाद मंदिर पुजारी मनोज दाधीच ने बऊ धाम के पीठाधीश्वर संत रतीनाथ महाराज के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी.

 यज्ञ आचार्य पं . केदारमल शास्त्री के सानिध्य में 15 पण्डितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नौ कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ शुरू हुआ. जिसमे 15 पण्डितों के साथ मुख्य यजमान बनवारी लाल टाटिया, राजेश तुनगर, विनोद कुमार नारनोली, विमल तुनगर, अनिल कड़ेल, संपत सोनी, ओमप्रकाश मौसूण, विक्रम नारनोली, अमित नारनोली, कालीचरण सहित 18 जोड़ों ने एक साथ यज्ञ में आहुतियां दी. इस दौरान मंदिर प्रांगण में प्रातः दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया जा रहा है. महाआरती में संघ के अध्यक्ष गणपत राम मौसूण रामेश्वरलाल सोनी, हड़मानमल सोनी, केशरीचंद सोनी, ललित सोनी, महेश कुमार टॉटिया, जितेन्द्र सारस्वत सहित, धनराज सेन सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

रिपोर्टर- गोपाल कंवर

ये भी पढ़ें- BSER REET Result 2022: रीट का रिजल्ट जारी, यहां करें reetbser2022.in चेक

 

Trending news