Rajasthan assembly election 2023 : राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर के किरतांण गांव में मतदान बहिष्कार के बाद बूथ पर सन्नाटा छाया हुआ नजर आया, वहीं बूथ अधिकारी इधर-उधर टहलकर अपना टाइम पास करते नजर आये.
Trending Photos
Rajasthan Election Voting 2023 : चूरू जिले की सादुलपुर के किरतांण गांव में अंडर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों का मतदान बहिष्कार किया गया है.
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दिपांशु सांगवान, डीएसपी इस्लाम खान भी मौके पर आए ओर ग्रामीणों से समझाइस कि लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. प्रशासन की समझाइस ओर लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण मतदान के लिए नहीं माने.
इसके बाद जिला कलेक्टर से भी वीडियो कॉल से बात करवाने के बाद भी ग्रामीण सन्तुष्ट नहीं हुए और वे अपनी बात पर अड़े रहे. ग्रामीणों का कहना है की 40 वर्षों से हम लोग इस समस्या से जूझ रहे है, इस संबंध में सभी अधिकारियों कक ज्ञापन भी दिए गए, इसके बाद भी प्रसाशन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
गौरतलब है कि इस गांव में कुल 1227 मतदाता है जो अपने मत का प्रयोग नहीं करना चाहते. सभी अधिकारियों द्वारा सुबह से ग्रामीणों को समझने का प्रयास जारी है लेकिन ग्रामीण अपनी मांग और जिद पर अड़े हुए हैं.
मतदान बहिष्कार के बाद मतदान बूथ पर सन्नाटा छाया हुआ है, वहीं बूथ अधिकारी इधर-उधर टहलकर अपना टाइम पास कर रहे हैं. ग्रामीण बूथ स्थल से बाहर खड़े होकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं.