Sardarshahar by election: गुड़-मूंगफली देकर किया जाएगा मतदान कार्मिकों को बूथ के लिए रवाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1467889

Sardarshahar by election: गुड़-मूंगफली देकर किया जाएगा मतदान कार्मिकों को बूथ के लिए रवाना

मतदाताओं और मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों को मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है.

Sardarshahar by election: गुड़-मूंगफली देकर किया जाएगा मतदान कार्मिकों को बूथ के लिए रवाना

Churu: चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 5 दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए तैयारियों जोरों पर है. मतदान करवाने वाले कार्मिकों को बेहतर अहसास कराने के लिए गुड़-मूंगफली देकर उन्हें मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा.

सर्दी का मौसम देखते हुए मतदान के बाद वापसी के समय भी संग्रहण केंद्र पर अलाव आदि के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) बिजेंद्र चाहर ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार समस्त तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं. चार दिसंबर को मतदान दलों के प्रशिक्षण और उनकी रवानगी को देखते हुए समस्त प्रबंध किए जा रहे हैं.

मतदाताओं और मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों को मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर भी सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं. उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए नियुक्त मतदान दलों को 4 दिसंबर को सवेरे 8 बजे सरदारशहर के सेठ बुद्धमल दूगड़ राजकीय महाविद्यालय से तीसरा प्रशिक्षण देकर मतदान केन्द्रों हेतु रवाना किया जायेगा. मतदान के बाद मतदान दलों से ईवीएम, वीवीपेट तथा निर्वाचन संबंधी अन्य लिफाफे, सामग्री इत्यादि का संग्रहण सेठ बुद्धमल दूगड़ राजकीय महाविद्यालय में ही किया जाएगा. 

मतदान दल रवानगी स्थल पर रिटनिर्ंग अधिकारी द्वारा एक नियन्त्रण कक्ष हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा, जहां पर मतदान दलों की रवानगी एवं सामग्री वितरण से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी. मतदान दल रवानगी स्थल पर एक ट्रेनिंग ऑन डिमांड का विशेष काउण्टर स्थापित किया जाएगा. जिसमें मतदान दल के सदस्यों द्वारा चाहे जाने पर प्रशिक्षण, शंका समाधान भली-भांति करवाया जाएगा. दूरस्थ स्थानों से आने वाले जो कार्मिक रवानगी के दिन से पहले 3 दिसंबर को सरदारशहर आना चाहेंगे.उनके लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

प्रशिक्षण व्यवस्था में कोविड-19 हेतु आवश्यक प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी इस प्रशिक्षण में उपस्थित होंगे. ईवीएम एवं वीवीपेट के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए पृथक काउन्टर स्थापित किया जाएगा, जहां मतदान दल के कार्मिकों को ईवीएम एवं वीवीपेट के प्रयोग में आने वाली किसी भी शंका का समाधान प्रायोगिक प्रशिक्षण से किया जाएगा.

रवानगी स्थल पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी जो वाहनों संबंधी किसी भी प्रकार की शंका या समस्या का निस्तारण करेगा. रवानगी स्थल पर वितरण से शेष रहे पोस्टल बैलेट पेपर मतदान दलों के कार्मिकों को जारी किये जाने एवं उनसे वापिस एकत्रित किए जाने के सम्बन्ध में एक फैसिलिटी सेंटर बनाया जाकर ड्रोप बॉक्स रखवाया जाएगा. वेबकास्टिंग के लिए नियुक्त कार्मिक भी सवेरे 8 बजे रवानगी स्थल पर उपस्थित होंगे.

रवानगी स्थल पर पेयजल, विद्युत, सफाई, कोविड प्रोटोकॉल, वाहन व्यवस्था, प्रशिक्षण व्यवस्था, पीओएल, लेखा, बैठक व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण, माइक एवं उद्घोषणा, यात्रा भत्ता सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं.

Reporter-Gopal Kanwar

ये भी पढ़ें- Big accident in Bansur: बानसूर सड़क हादसे में चाचा, ताऊ समेत दो सगे भाइयों की मौत! शादी के लिए कपड़े खरीदकर आ रहा था परिवार

Trending news