Churu news: स्कूल में लंबे समय से शिक्षकों की कमी से विद्यार्थी परेशान, ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1789028

Churu news: स्कूल में लंबे समय से शिक्षकों की कमी से विद्यार्थी परेशान, ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Churu news today: चूरू जिले में सरदारशहर तहसील के गांव राजास के राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय में शिक्षकों के पद रिक्त होने के चलते 285 विघार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, स्कूल में लंबे समय से शिक्षकों की कमी से विद्यार्थी परेशान हैं. 

Churu news: स्कूल में लंबे समय से शिक्षकों की कमी से विद्यार्थी परेशान, ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Churu news: राजस्थान के चूरू जिले में सरदारशहर तहसील के गांव राजास के राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय में शिक्षकों के पद रिक्त होने के चलते 285 विघार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. स्कूल में लंबे समय से शिक्षकों की कमी से विद्यार्थी परेशान हैं. स्कूल में चल रहे रिक्त पदों को भरने के लिए कई बार ग्रामीणों ने एसडीएम व शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन देकर रिक्त पदों को भरने की मांग की. 

लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने गुरूवार को आरएलपी नेता लालचंद मूंड व किसान नेता रूपचंद सारण के नेतृत्व में स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुए शिक्षा विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. आरएलपी नेता मूंड ने कहा कि उपखंड इलाके के अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद चल रहे हैं, जिसको भरने के लिए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जायेगा. उन्होनें कहा कि गहलोत सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने का दावा कर रही है. 

रूपचंद सारण ने बताया कि इस स्कूल में प्रधानाचार्य सहित 21 पद स्वीकृत होने चाहिए लेकिन यहां पर मात्र प्रधानाचार्य सहित 10 शिक्षक ही कार्यरत है. ऐसे में यहां पर पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकार में है. ऐसे में ग्रामीण एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे. शिक्षकों के पद रिक्त होने के चलते विघार्थियों सहित ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के प्रति भारी रोष है. बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि समय रहते हुए रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो स्कूल के तालाबंदी जारी रखते हुए सभी विधार्थियों की टीसी कटवाते हुए निजी स्कूलों में एडमिशन करवाया जाएगा. 

 

आरएलपी तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ और राकेश चौधरी ने बताया कि एक तरफ तो सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों में नामाकंन बढ़ाने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में रिक्त पदों को नहीं भरने से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है, फिर भी कोई सुनवाई तक नहीं कर रहे हैं. हालांकि सरदारशहर सीबीईओ कार्यालय के द्वारा दो शिक्षकों का डेपूटेशन जरूर किया है, इनमें से एक शिक्षक ड्यूटी जरूर दे रहा है, जबकि एक शिक्षक तो मात्र दो ही दिन आया था अब नहीं आ रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष है. 

ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक नहीं होने के चलते गत वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहा था. इस विद्यालय में ज्यादातर लड़कियां ही अध्ययन कर रही हैं यदि शिक्षक नहीं लगाएंगे तो मजबूरन हमें निजी विद्यालयों में भेजना पड़ेगा. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर शिक्षा विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस मौके पर आरएलपी तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़, राकेश चौधरी, रामनिवास भादू, रायसिंह सारण, राजेंद्र भादू, देवीलाल भादू, मोहरसिंह नाई, बनवारीलाल शर्मा, भागिरथ मोठसरा, सीताराम सहू, मगनाराम नायक, सुभाष नायक, महेंद्र मोटसरा, मोहरसिंह डूडी, प्रभुराम भादू, श्रीचंद मेघवाल, दीपक भादू आदि उपस्थित रहे.

REPORTER- NAVRATAN PRAJAPAT

Trending news