सांवरमल जाखड़ ने बताया कि उसके पड़ोसियों द्वारा उक्त घटना की जानकारी दी गई तो वह तुरंत घर पहुंचा और इसकी जानकारी पुलिस थाने में दी.
Trending Photos
Sardarshahar:सरदारशहर में 5 दिसंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव का प्रचार प्रसार जोर-शोर के साथ करने में सभी प्रत्याशी लगे हुए हैं. इसी बीच आरएलपी पार्टी के तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ के घर में सोमवार रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा ईंट पत्थर और कांच की बोतल ले फेंकने का मामला सामने आया है.
देर शाम वार्ड 6 निवासी आरएलपी तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि उसके घर पर निर्माण कार्य चल रहा है. सोमवार रात्रि को वह बीकानेर रोड स्थित मालजी गार्डन में आरएलपी कार्यालय में था. रात्रि के वक्त उसके घर पर कोई नहीं था. रात्रि करीब 10 बजे तीन चार व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसके घर में ईंट पत्थर व कांच की बोतले फेंक कर चले गए.
सांवरमल जाखड़ ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि कोई असामाजिक तत्व अपराधिक प्रवृत्ति के अज्ञात व्यक्तियों ने नुकसान पहुंचाने के इरादे से उसके घर में ईंट, पत्थर व कांच की बोतलें फेंकी. सांवरमल जाखड़ ने बताया कि उसके पड़ोसियों द्वारा उक्त घटना की जानकारी दी गई तो वह तुरंत घर पहुंचा और इसकी जानकारी पुलिस थाने में दी. जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं अब आरएलपी तहसील अध्यक्ष ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर उक्त अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Reporter- Gopal Kanwar