bharat sankalp yaatra : चूरू विधायक हरलाल सहारण एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला मुख्यालय स्थित दादाबाड़ी कैम्पस में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार रथ पहुंचने पर फीता काटकर कार्यक्रम के शहरी अभियान का शुभारम्भ किया.
Trending Photos
Bharat sankalp yaatra in Churu : चूरू विधायक हरलाल सहारण एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला मुख्यालय स्थित दादाबाड़ी कैम्पस में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार रथ पहुंचने पर फीता काटकर कार्यक्रम के शहरी अभियान का शुभारम्भ किया.
इस दौरान चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि गांवों के साथ शहरी क्षेत्र में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होने से शहरवासियों को भी केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. आमजन, पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं में वंचित न रहे तथा अनिवार्य रूप से प्रत्येक व्यक्ति बीमा से लाभान्वित हो.
सहारण ने कहा कि हम पीएम नरेन्द्र मोदी के संदेश विकसित भारत के लिए संकल्पबद्ध हैं. केन्द्र सरकार की योजनाएं नगरीय विकास और शहरवासियों के लिए कल्याणकारी साबित होंगी. सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और प्रत्येक पात्र व्यक्ति का पंजीकरण सुनिश्चित हो.
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आमजन से अधिकाधिक संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की तथा उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वासुदेव चावला ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से देश के गरीब व वंचित वर्ग को सामाजिक सुरक्षा मिली है। पीएम मोदी ने देश के गांव और शहर की महिलाओं को धुएं से छुटकारा दिलाते हुए उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस सिलेण्डर प्रदान करने का काम किया.
पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी व ठेला लगाने जैसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को ऋण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है. शिविर में शहरवासियों को स्वास्थ्य जांच के साथ परामर्श दिया जा रहा है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंसत शर्मा ने कहा कि आमजन को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल कुल 17 योजनाओं में आमजन पंजीकरण करवाकर लाभान्वित हो सकते हैं. पीएम विश्वकर्मा योजना में हाथ का काम करने वाले सुथार, मोची, दर्जी सहित 18 श्रेणियों को शामिल किया गया है, जिनमें लगभग प्रत्येक कामगार व्यक्ति पात्रता रखते हुए पंजीकरण करवाकर लाभान्वित हो सकते हैं तथा अपने व्यवसाय को समृद्ध कर सकते हैं.
नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल योजनाओं की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया.
विधायक सहारण, जिला कलक्टर सिहाग, आयुक्त अनिता खीचड़, वासुदेव चावला, बंसत शर्मा व विमला गढ़वाल सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सत्यनारायण, राजकुमार, सब्दुल हसन, सुमित्रा, वसीम अकरम, गणेश कुमार सैनी सहित अन्य रेहड़ी, ठेला जैसे असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पीएम स्वनिधि योजना में स्वीकृत ऋण के लाभार्थियों को सेंक्शन लेटर प्रदान किए.