सरदारशहर तहसील क्षेत्र के गांव आसासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 320 विद्यार्थियों पर केवल 3 अध्यापक कार्यरत है.
Trending Photos
Sardarshahar: राजस्थान के सरदारशहर तहसील क्षेत्र के गांव आसासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 320 विद्यार्थियों पर केवल 3 अध्यापक कार्यरत है. एक शारीरिक शिक्षक होने से दो अध्यापकों के भरोसे पुरी स्कूल चल रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पद भरने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म के मामले में फरार था आरोपी, 29 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंचायत समिति सदस्य इंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि गांव में पहले दसवीं तक का स्कूल था, तब भी अध्यापकों की कमी रहती थी. पिछली बार सरकार ने स्कूल को 12 वीं तक का कर दिया, लेकिन प्रधानाध्यापक और वरिष्ठ अध्यापकों और लेक्चरर के स्कूल में पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
गांव के कई बच्चे अन्य स्कूलों में जाने को लेकर मजबूर हो रहे हैं. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द स्कूल में चल रहे रिक्त पदों को भरा जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो और अगर हमारी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया गया तो ग्रामीणों द्वारा स्कूल के तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. ज्ञापन देने वालों में सरपंच करणीदान, पंचायत समिति सदस्य इंद्र सिंह शेखावत, बजरंगलाल शर्मा, धर्मपाल बेनीवाल, श्रवण झोरड़, ओमप्रकाश शर्मा, प्रेमचंद, खेताराम, भादरराम, मदन सिंह, मोतीलाल, महेंद्र सिंह, भैराराम, पन्नाराम सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
Reporter: Gopal Kanwar