Rajasthan Politics: छात्रावास, सड़क, रोपवे..., उपचुनाव से पहले सीएम भजनलाल ने दौसा के लिए की ये बड़ी घोषणाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2360268

Rajasthan Politics: छात्रावास, सड़क, रोपवे..., उपचुनाव से पहले सीएम भजनलाल ने दौसा के लिए की ये बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Politics: दौसा विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट रिप्लाई में की गई घोषणाओं के बाद आदिवासी युवक युवतियां काफी उत्साहित है. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के जयकारे भी लगाए गए. 

CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan News:  डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की मांग पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट रिप्लाई में की गई घोषणाओं के बाद क्षेत्र के आदिवासी युवक युवतियां काफी उत्साहित है. आज क्षेत्र के आदिवासी युवक युवतियों ने सीएम भजनलाल शर्मा और डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के जयकारे लगाते हुए आभार जताया. इस दौरान आदिवासी युवक युवतियों ने कहा कि इन घोषणाओं से एक ओर जहां आदिवासी समाज की संस्कृति से आने वाली पीढ़ियां रूबरू होंगी, तो वही क्षेत्र में बनने वाले एसटी छात्रावास से क्षेत्र के युवक युवतियों को पढ़ाई में लाभ होगा. 

बजट रिप्लाई में इन कार्यों के लिए राशि स्वीकृत
दरअसल, सीएम ने बजट रिप्लाई में डॉक्टर किरोड़ी लाल की मांग पर आदिवासी पैनोरमा, एसटी छात्रावास, दौसा शहर के लिए सीवरेज लाइन, नीलकंठ महादेव के यहां आने जाने के लिए रोपवे निर्माण, क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के लिए 24 करोड़ रुपए की मंजूरी, मेहंदीपुर बालाजी में सौंदर्यीकरण और विकास के लिए भी राशि स्वीकृत की गई. 

ये भी पढ़ें-मारपीट व लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 बाल अपचारियों को भी किया डिटेन

सीएम ने जिले भर के लिए की कई घोषणाएं 
साथ ही जिले भर के लिए अन्य कई घोषणाएं सीएम द्वारा की गई, जिसके बाद से ही क्षेत्र के लोग इन घोषणाओं को लेकर उत्साहित है. साथ ही सीएम और किरोड़ी लाल मीणा का बार-बार आभार जाता रहे हैं. इस दौरान युवा नेता धुंधी राम मीणा, अनिराज, लल्लू, रमेश बनवारी, घनश्याम, राकेश, हरिमोहन संदीप सहित दर्जनों युवक युवतियां मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. 

रिपोर्टर- लक्ष्मी अवतार शर्मा

ये भी पढ़ें- नशे में धुत कार चालक बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल

Trending news