परिजन गोद में लेकर जाते थे स्कूल छोड़ने, अब दिव्यांग बेटे ने सौ फीसदी मार्क्स लाकर किया जिले का नाम रोशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1224446

परिजन गोद में लेकर जाते थे स्कूल छोड़ने, अब दिव्यांग बेटे ने सौ फीसदी मार्क्स लाकर किया जिले का नाम रोशन

दौसा के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के गंडरावा गांव की राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियमित रूप से पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र रवि कुमार मीणा ने दिव्यांग वर्ग के 12वीं कला के परीक्षा परिणाम में दौसा जिले का राजस्थान में नाम रोशन किया है.

दिव्यांग बेटे ने सौ फीसदी मार्क्स लाकर किया जिले का नाम रोशन

Sikrai: दौसा के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के गंडरावा गांव की राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियमित रूप से पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र रवि कुमार मीणा ने दिव्यांग वर्ग के 12वीं कला के परीक्षा परिणाम में दौसा जिले का राजस्थान में नाम रोशन किया है. रवि ने सौ फीसदी अंक प्राप्त कर एक ओर जहां गांव का नाम ऊंचा किया है तो वहीं माता पिता का भी मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है. रवि की इस सफलता पर पूरे गांव में उत्सव का माहौल है. वहीं स्कूल के शिक्षक और जिले के शिक्षा अधिकारी भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. रवि ने दसवीं बोर्ड में भी 89% मार्क्स प्राप्त किए थे. 

छात्र रवि के पिता फैली राम मीणा का कहना है रवि जन्म से ही दिव्यांग था दोनों पैरों से चलने में असमर्थ हैं इसको लेकर हम भी परेशान थ. इलाज के लिए डॉक्टरों को दिखाया लेकिन सही नहीं हुआ लेकिन पढ़ाई में रवि ने जो कारनामा कर दिखाया है उसको लेकर रवि के माता पिता बेहद खुश हैं, उत्साहित हैं और उम्मीद है कि आगे रवि उनका नाम और बड़ा करेगा. 

स्कूल के प्राचार्य सीताराम शर्मा का कहना है कि रवि शुरू से ही होनार छात्र रहा है और पढ़ाई में उसकी विशेष रूचि थी रवि ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 89% अंक प्राप्त किए थे तो इस बार 12वीं कला वर्ग में सो फीसदी अंक प्राप्त कर राजस्थान के टॉपर में अपना नाम दर्ज करवाया है. रवि को पहले परिजन गोद में लेकर स्कूल छोड़ने आते थे लेकिन बाद में उसे समसा द्वारा ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई गई जिसके चलते परिजन उसको स्कूल छोड़ने और लेने आते थे. साथ ही गंडरावा स्कूल का भी कीर्तिमान कायम हुआ है. 

वहीं, रवि के टॉप करने पर सीडीईओ ओम प्रकाश शर्मा डीईओ घनश्याम मीणा और सीबीईओ मोहनलाल ने बधाई दी डीईओ घनश्याम मीणा ने रवि को बधाई देते हुए कहा रवि ने दौसा जिला शिक्षा विभाग का राजस्थान में कद ऊंचा किया है इससे पूरा शिक्षा विभाग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. 

दोनों पैरों से दिव्यांग रवि के पिता फैलीराम मीणा और माता उर्मिला देवी खेती किसान है. ऐसे में अभाव में जीवन यापन करने के बावजूद भी रवि के हौंसलो ने वह मुकाम हासिल किया है, जिससे सुनकर हर कोई आश्चर्यचकित है रवि आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है और इसके लिए कड़ी मेहनत करने की बात कह रहा है, जिससे दीन हीन की सेवा कर सके. 
Report- Laxmi Sharma

यह भी पढ़ें- Gold Price Update: सोना और चांदी के दामों में भारी गिरावट, खरीदने से होगा फायदा, जानें ताजा भाव 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें 

Trending news