किरोड़ी लाल मीणा-गोलमा देवी ने बेटी को किया विदा, इस खास शादी के हजारों लोग बने गवाह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1586569

किरोड़ी लाल मीणा-गोलमा देवी ने बेटी को किया विदा, इस खास शादी के हजारों लोग बने गवाह

Kirodi Lal Meena daughter marriage : सांसद किरोडी लाल मीणा ने पिता बनकर बिन बाप की बेटी सुमन बैरवा के पीले हाथ कर आज अपना फर्ज पूरा किया पत्नी गोलमा देवी के साथ किरोडीलाल खुद फेरों में बैठे जहां सुमन का कन्यादान करते हुए उसका हाथ दुल्हे सोनू बैरवा के हाथ में सौंपा पूरे हिन्दू रीति रिवाज और विधि विधान के साथ विवाह संपन्न हुआ.

किरोड़ी लाल मीणा-गोलमा देवी ने बेटी को किया विदा, इस खास शादी के हजारों लोग बने गवाह

Kirodi Lal Meena daughter marriage : सांसद किरोडी लाल मीणा ने पिता बनकर बिन बाप की बेटी सुमन बैरवा के पीले हाथ कर आज अपना फर्ज पूरा किया पत्नी गोलमा देवी के साथ किरोडीलाल खुद फेरों में बैठे जहां सुमन का कन्यादान करते हुए उसका हाथ दुल्हे सोनू बैरवा के हाथ में सौंपा पूरे हिन्दू रीति रिवाज और विधि विधान के साथ विवाह संपन्न हुआ.

दरअसल सुमन के पिता गोपी राम बैरवा ने बेटी की शादी सायपुर पाखर गांव निवासी सोनू बैरवा के साथ की थी और 4 नवंबर 2022 को शादी होनी थी लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह इतने पैसे भी नहीं जुटा पाया कि सुमन की बारात को खाना खिला सके और उसके पीले हाथ कर सके ऐसे में उसने मायूस होकर घर से दूर जाकर तेल पटक कर आत्मदाह कर लिया था और मौत को गले लगा लिया था. जिसके बाद परिवार के सामने यह संकट खड़ा हो गया था कि अब सुमन की शादी कैसे होगी.

जब सांसद को लाल मीणा को इस घटना की जानकारी मिली तो खुद गोपी राम बेरवा के घर पहुंचे और बेटी सुमन के माथे पर आशीर्वाद का हाथ रखा और कहा कि अब तेरा पिता मैं हूं और तेरी शादी बड़े ही धूमधाम से करूंगा इसी फ्रिज को आज क्यों दी लाल मीणा ने क्षेत्र के हजारों लोगों की मौजूदगी में पूरा किया और शादी में शामिल होने पहुंचे सभी लोगों ने किरोडीलाल के इस कदम की प्रशंसा की. इस दौरान पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी , दौसा के कलेक्टर रहे एलसी असवाल ,राजस्थान युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी सहित बड़ी तादाद में सभी समाजों के लोग मौजूद रहे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शादी में शामिल होने जो भी लोग आए उनसे कन्यादान स्वरुप महज एक रुपया ही लिया.

ये भी पढ़ें..

3rd Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर नहीं होगा लीक, RSMSSB ने बनाया ये फुल प्रूफ प्लान

3rd Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा देने से पहले जान लें सारी व्यवस्था, नहीं होना होगा परेशान

Trending news