Dausa: दौसा में रसोई संचालक की दादागिरी,शख्स की स्टाप ने की जमकर धुनाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1751967

Dausa: दौसा में रसोई संचालक की दादागिरी,शख्स की स्टाप ने की जमकर धुनाई

Dausa News: दौसा जिले के रोडवेज बस डिपो के पास इंदिरा रसोई से मारपीट का मामला सामने आया है, जहां रसोई संचालक ने स्टाप के साथ मिलकर एक शख्स की जमकर धुनाई की है.

 

Dausa: दौसा में रसोई संचालक की दादागिरी,शख्स की स्टाप ने की जमकर धुनाई

Dausa News: दौसा जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस डिपो के समीप स्थित इंदिरा रसोई पर एक युवक खाना खाने गया. उस दौरान रसोई संचालकों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. युवक को इतना मारा गया कि वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन इंदिरा रसोई संचालक उसे बेरहमी से मारते रहे.

पीड़ित युवक का कहना है वह गांव से दौसा बाइक की सर्विस कराने आया था. इस दौरान वह इंदिरा रसोई पर खाना खाने आ गया. वहां पर मैंने ₹20 दिए तो उन्होंने मेरी 4 बार फोटो क्लिक की और उसके बाद जब कूपन मांगा तो मुझे पुराना कूपन दे दिया गया.

 तहकीकात में जुटी पुलिस

जब मैंने उनसे पूछा ऐसा क्यों कर रहे हो तो उन्होंने मेरे ऊपर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए. मारपीट का घटनाक्रम देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, तो वहीं सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट से लहूलुहान हुए युवक को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार जारी है, युवक का कहना है मैंने कूपन के लिए ₹20 दिए तो उन्होंने मुझे वापस पैसा देने से इंकार कर दिया. कहा ₹20 ही लगते हैं, अब कोतवाली पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

 हालांकि इंदिरा रसोई संचालक का कहना है युवक शराब के नशे में था माना युवक शराब के नशे में था तब भी इंदिरा रसोई संचालक को यह अधिकार किसने दिया कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दें, युवक अगर कुछ गलत कर रहा था, 

मोबाइल भी तोड़ दिया

तो पुलिस को सूचना दी जा सकती थी, हालांकि पीड़ित युवक का कहना है शराब पीने का मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. मेरा टेस्ट करवाया जा सकता है कि मैंने शराब पी है या नहीं. वहीं, पीड़ित युवक का कहना है इंदिरा रसोई संचालकों की करतूत जब मैंने मोबाइल में रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा मोबाइल भी तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- बाड़मेर में नर्सिंग कॉलेज बिल्डिंग की छत गिरी, स्टाफ ने भागकर बचाई जान, कहा बच गए!

 

Trending news