बाड़ी विधानसभा के बाड़ी सामान्य चिकित्सालय बाड़ी में मरीजों की बढ़ती भीड़ के बीच अब जेब तराशी और चोरी की घटनाएं भी आम हो गई है.
Trending Photos
Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी सामान्य चिकित्सालय बाड़ी में मरीजों की बढ़ती भीड़ के बीच अब जेब तराशी और चोरी की घटनाएं भी आम हो गई है. ऐसे में मरीजों और उनके अटेंडरों के साथ अस्पताल के स्टाफ की जेब तराशी करने और चोरी करने से असामाजिक तत्व बाज नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढे़ं- आम रास्तों में हो रहे अतिक्रमण को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, तुरंत हुई कार्रवाई
ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब अस्पताल में काफी भीड़ हो रही थी और इसी दौरान एक असामाजिक तत्व ने वार्ड बॉय की जेब से 8 हजार रुपए पार कर दिए, लेकिन समय रहते घटना की पता लग गया और आरोपी को दबोच लिया गया. इसके बाद उसकी धुनाई करने हुए उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अस्पताल के वार्ड बॉय मजीद खान ने बताया कि वह ओपीडी के कमरा नंबर 4 में किसी काम से गया था. इस दौरान कुछ लोग उसके आसपास खड़े हुए थे, जिनमें से एक युवक ने उसकी जेब में से 8 हजार रुपए निकाल लिए, लेकिन उसे जैसे ही आवास हुआ तो युवक भागने लगा. इस पर उसे पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उसको सौंप दिया.
अस्पताल के पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल ने बताया कि वे कई बार अस्पताल में होने वाली वारदातों को लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन से अस्पताल में पुलिस चौकी के लिए मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. जब भी कोई वारदात होती है तो एक-दो दिन के लिए पुलिस लगा दी जाती है और बाद में स्थिति फिर जस की तस हो जाती है.
Reporter- Bhanu Sharma