जनसभा में उमड़ी भीड़ देख गहलोत हुए गदगद, मानेसर से लौटे विधायक की तारीफ, बोले- अमित शाह खेलते हैं खतरनाक खेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1684865

जनसभा में उमड़ी भीड़ देख गहलोत हुए गदगद, मानेसर से लौटे विधायक की तारीफ, बोले- अमित शाह खेलते हैं खतरनाक खेल

Gehlot Jansabha in Dholpur: सीएम अशोक गहलोत ने देते हुए कहा विधायक रोहित वोहरा, चेतन डूडी और दानिश अबरार तीनों मेरा साथ नहीं देते तो आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में यहां खड़ा नहीं मिलता. उन्होंने कहा बीजेपी कब्जा कर रही है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चुनी हुई सरकार गिरा दी. उन्होंने कहा खरीद-फरोख्त कर विधायकों को खरीदा जाता है.

जनसभा में उमड़ी भीड़ देख गहलोत हुए गदगद, मानेसर से लौटे विधायक की तारीफ, बोले- अमित शाह खेलते हैं खतरनाक खेल

CM Ashok Gehlot addresses Vishal Jansabha in Dholpur : राजाखेड़ा विधानसभा के मरेना में रविवार को महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनसभा में उमड़ी भीड़ देख गदगद दिखे. उन्होंने कहा कि जनता ने फिर से सरकार रिपीट करने का मन बना लिया है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है, और संकट के समय में साथ देने वाले विधायकों की जमकर तारीफ की.

अशोक गहलोत जनसभा में उमड़ी भीड़ देख हुए गदगद

सीएम अशोक गहलोत ने देते हुए कहा विधायक रोहित वोहरा, चेतन डूडी और दानिश अबरार तीनों मेरा साथ नहीं देते तो आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में यहां खड़ा नहीं मिलता. उन्होंने कहा बीजेपी कब्जा कर रही है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चुनी हुई सरकार गिरा दी. उन्होंने कहा खरीद-फरोख्त कर विधायकों को खरीदा जाता है. किस प्रकार कांग्रेस की तीन सरकारें चली गई.

मानेसर की घटना का जिक्र करते हुए अशोक गहलोत बोले

जुबानी हमला बोलते हुए कहा बीजेपी के लोग इतने खतरनाक है कि उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है. इन लोगों के ऊपर कोई विश्वास नहीं है, केवल लोकतंत्र का मुखौटा पहने हुए हैं. उन्होंने कहा वर्तमान में देश में बहुत खतरनाक खेल चल रहा है. तनाव है हिंसा है लेखक और पत्रकारों पर हमले किए जा रहे हैं. जेल में भेजा जा रहा है. बीजेपी की सरकार पर आलोचना सहन नहीं होती है.

उन्होंने कहा राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए पूरा षणयंत्र किया गया था. करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. उन्होंने कहा 3 साथी चेतन डूडी दानिश अबरार और रोहित वोहरा के साथ विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं खिलाड़ी लाल बैरवा ने सरकार बचाई थी.

पुरानी बातें भूलो और मिलकर काम करेंगे- सीएम गहलोत

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार बचाते समय मैंने विधायकों से वादा किया था कि तुम मांगते मांगते थक जाओगे और मैं देते हुए नहीं थकूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा मैंने विधायकों से कहा हुआ वायदा निभाया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा मैंने किसी भी विधायक के साथ भेदभाव नहीं किया है. फिर भी अगर कोई भूल हुई है तो उसे माफ करो. उन्होंने बिना नाम लिए मानेसर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग भूल बस चले गए थे, उनको कहा था, पुरानी बातें भूलो और मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा देश का डीएनए और कांग्रेस का एक है. कांग्रेस पार्टी सभी धर्म और जाति को साथ लेकर चलती है.

मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा साथ थे

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दर्द झलक गया. उन्होंने मेरा साथ दिया उन्होंने कहा बाद में किसी कारण बस नाराजगी हो गई. उन्होंने कहा राजनीति में नाराजगी चलती रहती है. उन्होंने कहा नाराज होना मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा की मर्जी है, लेकिन क्षेत्र में स्थिति ऐसी पैदा करो, फिर से सरकार बापिस हो.

अमित शाह धर्मेंद्र प्रधान एवं गजेंद्र सिंह षड्यंत्र कर राजस्थान में पैसे बांटे

मुख्यमंत्री ने कोरोना काल का हवाला देते हुए कहा कि बेहतर प्रबंधन की बदौलत कामयाबी मिली थी. बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा इसी दौरान राजस्थान प्रदेश में संकट आ गया. बीजेपी के नेता अमित शाह धर्मेंद्र प्रधान एवं गजेंद्र सिंह षड्यंत्र कर राजस्थान में पैसे बांट दिए. अशोक गहलोत ने कहा दिए हुए पैसे अब वापस नहीं ले रहे है.

ये भी पढ़ें- पायलट खेमे के विधायकों पर CM गहलोत का तंज, कहा- अमित शाह का पैसा मत रखिए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा मैंने अपने विधायकों को यहां तक बोल दिया है कि जितना पैसा 10 करोड़ या इससे अधिक लिया है, उसकी मैं भरपाई करूंगा एआईसीसी से करवाऊंगा. उन्होंने कहा बीजेपी से लिया हुआ पैसा अमित शाह को वापस करो. अमित शाह का पैसा रख लिया तो हमेशा दबाब बनाकर रखेगा.

उन्होंने कहा डरा धमकाकर महाराष्ट्र में शिवसेना के दो टुकड़े कर दिए. देश के गृहमंत्री अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलते हैं. उन्होंने कहा विधायक को बोला है भूल हुई तो उसे माफ करो. मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों से कहा ईमानदारी के साथ काम करो, मैं आपके साथ खड़ा हूं. पुरानी बातें भूल कर मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा. उन्होंने कहा जब तक अंतिम सांस रहेगी जनता की सेवा करता रहूंगा.

महिलाओं को मिलेंगे एक करोड़ 35 लाख फोन 3 साल तक इंटरनेट फ्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधन में महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश की महिलाओं को 1 करोड़ 35 लाख फोन फ्री दिए जाएंगे. इसके साथ 3 साल तक इंटरनेट फ्री दिया जाएगा. उन्होंने कहा राजस्थान के अंदर इससे महिलाओं का सशक्तीकरण होगा. इस योजना जल्दी काम शुरू होने वाला है. उन्होंने कहा 25 लाख चिरंजीवी योजना का जो कार्ड बनवा रहे हैं, उन सभी को यह सुविधा दी जाएगी.

मुख्यमंत्री  गहलोत ने कहा कर्नाटक में होगा ऐसा बजट

खुद की बजट योजनाओं का मुख्यमंत्री ने बखान करते हुए कहा कि कर्नाटक में भी सरकार बनने के बाद ऐसा बजट पेश किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कभी न कभी राइट टू हेल्प बिल को लागू करना पड़ेगा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वगुरु तभी बन सकते हैं, जब राजस्थान की स्कीमों को संपूर्ण भारत वर्ष में लागू किया जाए.

विधायक रोहित बोहरा चेतन डूडी एवं दानिश अबरार को लेकर कहा कि अगर मेरा बस चलता तो तीनों को मंत्री बनाता. इसके साथ बीएसपी के लोगों ने साथ दिया. राजनैतिक कारणों की बदौलत उनको भी मंत्री नहीं बनवा पाया. फिर मुख्यमंत्री ने कहा रोहित बोहरा दानिश अबरार एवं चेतन डूडी चले गए लेकिन फिर वापस लौट कर आ गए. उन्होंने पार्टी के साथ वफादारी की है.

अशोक गहलोत ने कहा- विधायक शोभारानी बोल्ड लेडी

भाजपा से निष्कासित बीजेपी विधायक शोभा रानी कुशवाहा भी पहली बार कांग्रेसी मंच पर शामिल हुई है. शोभारानी कुशवाह को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा बहुत बोल्ड लेडी है. विधायक शोभारानी कुशवाह ने जब साथ दिया तो राजस्थान प्रदेश के लोग देखते रह गए और भाजपा के नेताओं की हवा खराब हो गई. उन्होंने कहा शोभारानी कुशवाह वसुंधरा राजे एवं कैलाश मेघवाल ने सरकार गिराने का विरोध किया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के घटना का भी जिक्र किया था.

सरकार की योजनाओं पर दिया बयान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमकर बखान किया उन्होंने कहा राजस्थान की जनता को राहत देने के लिए चिरंजीवी बीमा योजना से लेकर तमाम योजनाएं दी है. महंगाई राहत कैंप के माध्यम से लोग बड़ा लाभ उठा सकते हैं.

Trending news