Dholpur news today: धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड के रहने वाले भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात उपेंद्र सिंह परमार का बीमारी के चलते के ग्वालियर के मिलिट्री हॉस्पिटल में दस जुलाई को निधन हो गया. उपेंद्र सिंह के तीन बच्चे और पत्नी ग्वालियर में रहते हैं.
Trending Photos
Dholpur news: भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात उपेंद्र सिंह परमार का बीमारी के चलते के ग्वालियर के मिलिट्री हॉस्पिटल में दस जुलाई को निधन हो गया. उपेंद्र सिंह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे.हवलदार के पार्थिव शरीर को सेना के जवान धौलपुर जिले के बसेड़ी उप खंड के हवेली थोक लेकर पहुंचे. जहां हवलदार की अंतिम यात्रा में लोग उमड़ पड़े. हवलदार के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से बसेड़ी कस्बे के प्रमुख मार्गों से होता हुआ उनके पैतृक आवास हवेली थोक ले जाया गया.
जहां हवलदार की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों के साथ विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने नम आंखो से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगो ने उपेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए. इसके साथ ही सैनिको की टुकड़ी ने हवलदार को अंतिम सलामी दी. धौलपुर जिले के बसेड़ी उप खंड के हवेली थोक के रहने वाले गिरेन्द्र सिंह परमार का सबसे बड़ा पुत्र उपेंद्र सिंह परमार करीब 22 साल पहले में भारतीय सेना में सैनिक के पद पर भर्ती हुआ था.
प्रमोशन के बाद हवलदार बन गए थे. हवलदार उपेंद्र सिंह 60 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आये हुए थे.उपेंद्र सिंह के तीन बच्चे और पत्नी ग्वालियर में रहते हैं.उपेंद्र सिंह की तबियत ख़राब होने पर उन्हें ग्वालियर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उनकी उपचार के दौरान 10 जुलाई को मौत हो गई. आज उपेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को सेना द्वारा उनके पैतृक गांव लाया गया तो उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोगो का सैलाव उमड़ पड़ा.
यह भी पढ़े- बारां में बारिश से बढ़ी आफत, नेशनल हाईवे के ऊपर तक पहुंचा पानी, घंटों बंद के हालात