Dholpur news: राजस्थान के धौलपुर जिले में राजाखेड़ा के लिए बनाई जा रही चंबल लिफ्ट परियोजना में काम करते वक्त एक मजदूर इंटकबेल में गिर गया.हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां से युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
Trending Photos
Dholpur news: राजस्थान के धौलपुर जिले में राजाखेड़ा के लिए बनाई जा रही चंबल लिफ्ट परियोजना में काम करते वक्त एक मजदूर इंटकबेल में गिर गया. बेल्डिंग करते वक्त इंटेकबेल में 32 मीटर गहराई में गिरने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां रास्ते में ही मजदूर में दम तोड़ दिया.
घटना के बाद अस्पताल में परिजनों का कोहराम मच गया
घटना को लेकर मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि सागरपाड़ा मोहल्ले का रहने वाला युवक आसिफ 30 वर्ष पुत्र जमील जो कि राजाखेड़ा के लिए बनाई जा रही लिफ्ट परियोजना में इंटेकबेल में ऊपर की तरफ बेल्डिंग का काम कर रहा था. तभी अचानक काम करते वक्त युवक 32 मीटर ऊंचाई से नीचे जा गिरा. हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां से युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
थाना कोतवाली प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि अस्पताल ले जाते वक्त ऊंचाई से गिरे मजदूर में दम तोड़ दिया. जिनके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.
सुरक्षा संबधी नहीं थे उपकरण
पूरे हादसे में निर्माण करा रही कार्यकारी एजेंसी की गैर जिम्मेदारी सामने आई है. चंबल लिफ्ट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं कर रहे हैं. हादसे का शिकार हुआ मैकेनिक भी सेफ्टी बेल्ट नहीं लगाए हुए था. जिस वजह से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कार्यकारी एजेंसी की लापरवाही सामने आई है.
यह भी पढ़ें:दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में 1 युवक की मौत, 1घायल