Bari: शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचें युवक-युवती, पुलिस ने कहा- लव जिहाद जैसा मामला नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1316542

Bari: शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचें युवक-युवती, पुलिस ने कहा- लव जिहाद जैसा मामला नहीं

शहर में कोटा के रामगंजथानामंडी से 3 दिन पहले से गायब हुई एक युवती से धौलपुर जिले के बाड़ी के एक मुस्लिम युवक द्वारा बाड़ी कोर्ट में आकर शादी करने का प्रयास किया गया. 

Bari: शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचें युवक-युवती, पुलिस ने कहा-  लव जिहाद जैसा मामला नहीं

Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के शहर में कोटा के रामगंजथानामंडी से 3 दिन पहले से गायब हुई एक युवती से धौलपुर जिले के बाड़ी के एक मुस्लिम युवक द्वारा बाड़ी कोर्ट में आकर शादी करने का प्रयास किया गया. इस दौरान जब कोर्ट के अधिवक्ताओं को पता लगा तो उन्होंने मामले में विरोध किया. 

इस दौरान हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया, जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस कोर्ट पहुंची और दोनों को थाने लेकर आई. इनसे पूछताछ के बाद रामगंजमंडी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी, जहां युवती के पिता ने युवती को लेकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. ऐसे में रामगंजमंडी पुलिस बाड़ी रवाना हुई. 

कोतवाली थाना बाड़ी के प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि लव जिहाद जैसी स्थिति नहीं है. आरोपी युवक अमन पुत्र फैजल निवासी लुहार बाजार कोटा में अपनी बहन के पास रह कर कोई काम करता था, जिसका संपर्क युवती से हुआ और दोस्ती हो गई. 

कोटा के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के कुंभकोर निवासी युवती को आरोपी युवक 20 अगस्त को बाइक से बाड़ी लेकर आया था, जहां उसे अपने घर रखा और मंगलवार 23 अगस्त को कोर्ट में शादी रचाने पहुंचा था. 

यह भी पढे़ंः पूर्व IAS अजीत कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोप पत्र हुआ पेश

घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री गिरीश शर्मा ने बताया कि बजरंग दल के नगर अध्यक्ष भूरा पहलवान ने उन्हें फोन पर मामले की जानकारी दी, जिस पर वे अपने साथियों के साथ कोर्ट पहुंचे, जहां मुस्लिम युवक द्वारा दलित वर्ग से जुड़ी हिंदू लड़की से जबरन शादी रचाना सामने आया है. 3 दिन पहले युवती घर से गायब हुई था, जिसे आरोपी युवक लेकर आया था. 

वहीं, उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है क्योंकि युवती घर से गायब थी, जिसे आरोपी और उसके परिजनों ने अपने कब्जे में रखा था. इसे यातना दी गई और परेशान किया गया. यह पुलिस जांच का विषय है. घटना को लेकर एसपी धर्मेंद्र सिंह को मामले से अवगत कराया है और स्थानीय पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. 

Reporter- Bhanu Sharma 

धौलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

जालोर में हो रही मूसलाधार बारिश, बने बाढ़ जैसे हालात

बारां के अंता में कालीसिंध नदी उफान पर, मकान और खेत पानी में डूबे, स्कूलों में छुट्टी

 

Trending news