Dholpur में भाई की बारात निकलने पहले घर से उठी छोटे भाई की अर्थी, चीखों से दहला गांव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1663089

Dholpur में भाई की बारात निकलने पहले घर से उठी छोटे भाई की अर्थी, चीखों से दहला गांव

राजस्थान के धौलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. 

Dholpur में भाई की बारात निकलने पहले घर से उठी छोटे भाई की अर्थी, चीखों से दहला गांव

Dholpur News: धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके के नेशनल हाईवे 123 पर रजौरा खुर्द गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंद दिया. नाजुक हालत में ग्रामीण युवक को सैपऊ सरकारी अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में युवक की मौत हो गई. युवक की मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. 

इस दौरान हाइवे पर वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

यह भी पढ़ें- 'क्या दूध और नींबू रस आपस में कभी मिल सकते हैं', जानें वसुंधरा राजे के बयान के मायने

जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय राहुल उर्फ छोटू परमार पुत्र सत्यवीर परमार निवासी रजौरा खुर्द हाईवे के किनारे बाइक समेत खड़ा हुआ था. परिजनों ने बताया कल अर्थात शनिवार को चचेरे भाई की बरात जानी थी. बारात की तैयारी के लिए कपड़े खरीदने जा रहा था. धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बजरी माफिया ने सड़क किनारे बाइक के साथ खड़े युवक को चपेट में ले लिया. दुर्घटना से मौके पर ही युवक की चीख पर निकल गई. 

रास्ते में युवक ने तोड़ा दम
आनन-फानन में ग्रामीण युवक को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. गंभीर हालत होने पर युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना में युवक की मौत हो जाने से ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने लामबंद होकर 123 पर जाम लगा दिया. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया. हाईवे पर जाम लगने से भरतपुर से धौलपुर आने वाले एवं धौलपुर से भरतपुर जाने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. 

यह भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: मेष, सिंह और कर्क राशि वाले रहें सतर्क, कुंभ-मीन के सितारे बुलंद, जानें अपना राशिफल

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण बजरी माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. इसके बाद जाम को खुलवाया गया. उधर दुर्घटना को अंजाम देकर बजरी माफिया मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने दी यह जानकारी
सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया बजरी माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

शादी की खुशियां मातम में बदली
मृतक राहुल उर्फ छोटू के चचेरे भाई की कल अर्थात शनिवार को शादी होनी थी. घर परिवार में शादी के जश्न का कार्यक्रम चल रहा था. राहुल सैपऊ कस्बे में कपड़ों की खरीदारी करने जा रहा था लेकिन तेज रफ्तार में आ रहे बजरी माफिया ने रौंद दिया. घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया है. घर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो चुकी हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. उधर घटना से समूचे गांव में सन्नाटा पसर गया है.

Trending news