डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर का नशा कर रहे तीन नशेड़ी युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवक झाड़ियों के पास छुपकर नशा कर रहे थे. पुलिस शहर में ब्राउन शुगर सप्लायर का पता लगाने में जुट गई है.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर का नशा कर रहे तीन नशेड़ी युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवक झाड़ियों के पास छुपकर नशा कर रहे थे. पुलिस शहर में ब्राउन शुगर सप्लायर का पता लगाने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-अपनी दूसरी शादी से करोड़ों महिलाओं को IAS टीना डाबी देना चाहती हैं खास संदेश
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी दिलीपदान चारण ने बताया कि शहर में नशे के कारोबार व नशे की लत में युवाओं के पड़ने के शिकायते मिल रही थी. जिसके तहत आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली की शहर के नया बस स्टैंड के पास रेती स्टैंड पर कुछ युवक छुपके से नशा कर रहे हैं. मुखबिर के जरिये मिली सुचना पर कोतवाली थाने के उप निरीक्षक रामस्वरूप मीणा पुलिस टीम के साथ रेती स्टैंड पर पहुंचे. इस दौरान देखा की झाड़ियों के बीच 3 युवक बैठकर नशा कर रहे थे.
जिस पर पुलिस ने घेरकर तीनों युवकों को पकड़ा. इधर पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम 28 वर्षीय राजेंद्र पुत्र रामाजी कटारा निवासी माथुगामड़ा फला गदात, 22 वर्षीय नरेश पुत्र शंकरलाल कोटेड निवासी कुशालमगरी, 22 वर्षीय विजय पुत्र ज्ञानेश्वर डेंडोर निवासी कुशालमगरी का होना बताया. तीनों ने पन्नियों में ब्राउन शुगर डाल जलाकर पीने की बात बताई, जिस पर पुलिस ने तीनो युवाओ को ब्राउन शुगर का नशा करते गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-आबकारी बंदोबस्त रहा विफल, खाली रही शराब की दुकानों का फिर होगा ऑक्शन
आरोपियों ने पूछताछ में महारावल स्कूल के बायपास के पास एक व्यक्ति से ब्राउन शुगर खरीदकर पीने की बात बताई. ये ब्राउन शुगर 200 से 500 रुपये में खरीदना बताया है. आरोपी नरेश कलर का काम करता है, जबकि राजेंद्र कटारा फल फ्रूट बेचने का काम करता है. वहीं विजय सेकंड ईयर कॉलेज का स्टूडेंट हैं. तीनों दोस्त है और तीनो को नशे की लत लग गई है. सीआई दिलीपदान ने बताया की शहर में नशे का सामान बेचने वालो का पता लगाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
Reporter- Akhilesh Sharma