31 दिसम्बर तक नहीं करवाया वार्षिक सत्यापन, तो अटक सकती है लाखों पेंशनधारियों की पेंशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2010824

31 दिसम्बर तक नहीं करवाया वार्षिक सत्यापन, तो अटक सकती है लाखों पेंशनधारियों की पेंशन

डूंगरपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हजारों लोगो की पेंशन पर तलवार लटक सकती है. डूंगरपुर जिले में 2 लाख 14 हजार 669 पेंशनधारियों में से 70 हजार 173 पेंशनधारियों ने अब तक वार्षिक सत्यापन करवाया है जबकि 1 लाख 44 हजार 496 पेंशनधारियों ने सत्यापन नही करवाया है.

31 दिसम्बर तक नहीं करवाया वार्षिक सत्यापन, तो अटक सकती है लाखों पेंशनधारियों की पेंशन

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हजारों लोगो की पेंशन पर तलवार लटक सकती है. डूंगरपुर जिले में 2 लाख 14 हजार 669 पेंशनधारियों में से 70 हजार 173 पेंशनधारियों ने अब तक वार्षिक सत्यापन करवाया है जबकि 1 लाख 44 हजार 496 पेंशनधारियों ने सत्यापन नही करवाया है. इधर 31 दिसंबर तक अगर वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया तो इन सभी पेंशनधारियों की पेंशन अटक सकती है.

सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा योजना में विभिन्न पेंशन दी जाती है। लेकिन पेंशन के लिए हर साल उस व्यक्ति को अपना वार्षिक सत्यापन करवाना होता है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 2 लाख 14 हजार 669 पेंशनर है। इसमें से 70 हजार 173 पेंशनरों ने अपना वार्षिक सत्यापन करवा लिया है. लेकिन 1 लाख 44 हजार 496 पेंशनधारी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है. सत्यापन करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है. इधर अगर शेष पेंशनधारियों ने निर्धारित दिनांक तक वार्षिक सत्यापन नहीं कराया तो आगे उनकी पेंशन पर तलवार अटक सकती है.

आईये जानते है किस ब्लॉक् में कितने पेंशनर्स नही करवाया सत्यापन

     ब्लॉक         कुल पेंशनर      बाकी पेंशनर
1 आसपुर           21029           14375
2 बिछीवाड़ा        23013           14024
3. चिखली          15401            9571
4. दोवड़ा            17864           12696
5. डूंगरपुर ग्रामीण  19501         14363
6. गलियाकोट   18972              12393
7. झोंथरी      15295                 11260
8. साबला      20521                12982
9. सागवाडा ग्रामीण  34346       21279
10. सीमलवाडा     21143         15639
11. डूंगरपुर शहर    3847          3058
12. सागवाडा शहर  3737       2856
कुल     214669                    144496

31 दिसम्बर तक सत्यापन नहीं तो पेंशन नहीं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन के लिए चार विकल्प उपलब्ध हैं। फेस रिकॉग्निशन मोबाइल ऐप द्वारा घर बैठे सत्यापन, ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान से सत्यापन, उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के  कार्यालय में पेंशनर के आधार नंबर में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी क माध्यम से, उपखण्ड अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पेंशनर का आधार एवं जनाधार दस्तावेज अपलोड करके सत्यापन करवा सकते है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है. वही अगर 31 दिसम्बर तक सत्यापन नहीं होता है तो पेंशन अटक सकती है.

बहराल डूंगरपुर जिले का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व जिला प्रशासन शेष पेंशनर्स का सत्यापन करवाने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन निर्धारित तारीख 31 दिसम्बर तक यदि पेंशनर्स अपना सत्यापन नहीं करवाते है. उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर अटक सकती है. खेर अब देखने वाली बात होगी शेष दिनों में कितने पेंशनर्स अपना सत्यापन करवाकर सामाजिक पेंशन योजना का लाभ उठाते है.

यह भी पढे़ं 

Sikar Weather: सीकर में ठंड का प्रकोप, उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी में बढ़ोतरी

Sikar News : सीकर, पाली, ब्यावर और शाहपुरा में जश्न, भजन लाल शर्मा के CM बनने पर आतिशबाजी

Trending news