Aspur Vidhan Sabha Chunav Result 2023: डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने राकेश रोत को बीजेपी ने विधायक गोपीचंद मीणा पर भरोसा जताया. भारत आदिवासी पार्टी (BAP) कांग्रेस और बीजेपी के लिए खेल बिगाड़कर चौंका सकती है.
Trending Photos
Aspur Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की आसपुर विधानसभा सीट एसटी (ST) के लिए आरक्षित है. विधानसभा सीट ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है.
आसपुर विधानसभा सीट 2023 इस बार के चुनाव में बहुत कुछ उलट फेर देखने को मिल सकता है. पिछली बार यहां से बीजेपी के गोपीचंद मीणा विधायक रहे हैं और बिटीपी (BTP) से महज लगभग 5000 मतों से आगे रहे. जबकि कांग्रेस यहां पर तीसरे पायदन पर लुढ़क कर रह गई थी.
लेकिन इस बार आसपुर विधानसभा सीट की स्थितियां इस बार कुछ विपरीत और चौंका सकती है. क्योंकि यहां पर सबसे बड़ा फैक्टर सलूंबर को जिला बनाना है. आसपुर और साबला को सलूंबर जिले में नहीं मिलाए जाने से यहां के लोगों और सर्व समाज को काफी खटक रहा. जिसे लेकर लोगों ने चेतावनी भी दी थी. लिहाजा इस बार का नतीजा चौंका सकता है.
कांग्रेस ने डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा सीट पर राकेश रोत को मैदान में उतारा है जो यहां के सरपंच भी है. जबकि भाजपा ने तीसरी बार विधायक गोपीचंद मीणा पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. यहां कांग्रेस- बीजेपी को टक्कर देने के लिए भारत आदिवासी पार्टी (BAP) भी मैदान में है. आसपुर विधानसभा सीट भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने उमेश मीणा को उतारा है. ऐसे में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) कांग्रेस और बीजेपी के लिए खेल बिगाड़कर चौंका सकते है.
आसपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 नवंबर को मतदान हुआ था. साल 2018 में यहां 66.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि इस बार यहां अच्छी खासी मतदान देखने को मिली. इस बार साल 2023 में 73.71 प्रतिशत वोटिंग हुई.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में आसपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार गोपीचंद मीणा ने जीत हासिल की थी. बीजेपी के गोपीचंद मीणा ने भारतीय ट्राईबल पार्टी के उमेश को 5330 मतों से पराजित किया था. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राईया मीणा तीसरे स्थान पर खिसक गई. राईया मीणा को 42185 वोट मिले थे.