दोवड़ा थाना क्षेत्र के पाहेता घाटी में बीती रात चोरों ने एक किराने की दुकान को अपना निशाना बनाया. चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी लोन की किश्त की 9 हजार रुपये, एक हजार की चिल्लर और हजारों का सामान चुराकर ले गए है.
Trending Photos
Aspur: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पाहेता घाटी में बीती रात चोरों ने एक किराने की दुकान को अपना निशाना बनाया. चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी लोन की किश्त की 9 हजार रुपये, एक हजार की चिल्लर और हजारों का सामान चुराकर ले गए है. इधर, पुलिस ने पीड़ित दुकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जिले के दोवड़ा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि डूंगरपुर शहर निवासी श्रीपाल जैन ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में श्रीपाल जैन ने बताया कि उसकी दोवड़ा के पास पाहेता घाटी में किराणा की दुकान है. कल रात को दुकान बंद करने के बाद वह अपने घर डूंगरपुर शहर आ गया था. आज सुबह लोगों ने उसे फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और शटर आधा खुला हुआ है.
अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान में चोरी कर ली है. लोगों द्वारा मिली सूचना पर श्रीपाल जैन डूंगरपुर से पाहेताघाटी अपनी दुकान पर पहुंचा. इस दौरान उसने देखा कि दुकान में सामान बिखरा हुआ था. वहीं, गल्ले से लोन की किश्त चुकाने के लिए रखी 9 हजार रुपये और एक हजार की चिल्लर चोरी हो गई.
वहीं, इसके अलावा दूकान से हजारों का किराने का सामान भी गायब है. इसके बाद श्रीपाल जैन ने दोवड़ा थाना पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी. सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान मालिक श्रीपाल जैन से घटना और चोरी हुए सामान की जानकारी ली. इधर, पीड़ित श्रीपाल जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है और चोरी की घटना के जल्द खुलासा करने की मांग की है.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ेंः
पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है यह दाल, फायदे जान लेंगे तो हर रोज खाएंगे
कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार