Dungarpur News : कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा समेत 400 कार्यकर्ताओं पर FIR, इस मामले में पुलिस ने लिया एक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2154892

Dungarpur News : कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा समेत 400 कार्यकर्ताओं पर FIR, इस मामले में पुलिस ने लिया एक्शन

Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के कांग्रेस से डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा समेत 400 कार्यकर्ताओ के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया है. विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर राजकार्या में बाधा पहुंचाने, पॉलिकर्मियो के साथ धक्का मुक्की करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं.

 

Ganesh Ghoghra

Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के कांग्रेस से डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा समेत 400 कार्यकर्ताओ के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया है. विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर राजकार्या में बाधा पहुंचाने, पॉलिकर्मियो के साथ धक्का मुक्की करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं. वहीं, विधायक गणेश घोघरा ने इसे लोगों को आवाज को दबाने की कार्रवाई बताया है. 

क्या है पूरा मामला

कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कल मंगलवार को डूंगरपुर में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया था. बताया जा रहा है, कि बिजली, पानी, मनरेगा भुगतान समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव और पूर्व सांसद समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल थे. कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन के दौरान विधायक और उसके समर्थन जबरन कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया था.

वहीं, विधायक को रोकने के दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई थी. जिस पर एक महिला कॉन्स्टेबल को चोंट भी आई थीं. इसे लेकर कोतवाली पुलिस की ओर से विधायक गणेश घोघरा, संजय जोशी समेत अन्य 300 से 400 कार्यकर्ताओं, समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने जैसी कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

Trending news