Dungarpur News: कार्मिकों का आज से पोस्टल बैलेट मतदान शुरू, 21 नवंबर तक वोटिंग की सुविधा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1968392

Dungarpur News: कार्मिकों का आज से पोस्टल बैलेट मतदान शुरू, 21 नवंबर तक वोटिंग की सुविधा

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में में विधानसभा चुनाव के तहत आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के लिए आज से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान शुरू हुआ.

Dungarpur News: कार्मिकों का आज से पोस्टल बैलेट मतदान शुरू, 21 नवंबर तक वोटिंग की सुविधा

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में में विधानसभा चुनाव के तहत आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के लिए आज से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान शुरू हुआ. जिले की चारो विधानसभा मुख्यालय पर स्थापित किए गए पोस्टल वोटिंग सेंटर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अन्य विभागों के कार्मिकों ने पहुंचकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया.

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के लिए 21 नवंबर तक पोस्टल वोटिंग सेंटर पर मतदान करने की सुविधा दी गई है.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्मिकों, अधिकृत मीडियाकर्मी, दूध आपूर्ति सेवा में लगे कार्मिकों की कार्य की प्रकृति को देखते हुए पहली बार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र की सुविधा दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी भारत माता की जय तो कहते हैं,लेकिन काम सिर्फ अडानी का करते हैं- राहुल गांधी

इसी के तहत फॉर्म-12 डी भरकर पोस्टल बैलेट प्रकोष्ठ जिला निर्वाचन अधिकारी, डूंगरपुर में जमा कराए गए थे. उक्त कार्मिकों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पोस्टल बैलेट जारी किए जा चुके हैं.

वहीं कार्मिक अपने गृह विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर में 19 से 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकते है.

Trending news