Dungarpur News : नाबालिग छात्रा का अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को 10 की सजा, 70 हजार का लगाया जुर्माना
Trending Photos
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले की पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने दोषी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. वही दोषी पर 70 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर पोक्सो कोर्ट के सरकारी वकील योगेश जोशी ने बताया की दोवडा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने 22 अप्रैल 2022 को थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी 22 अप्रैल को दसवी बोर्ड की परीक्षा देने गई थी और वापस नहीं लौटी थी.
वहीं पता चला की नोकना फला तरावडी निवासी 25 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र शंकरलाल उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण करके ले गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 23 अप्रैल को पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब किया. नाबालिग ने बताया की आरोपी नरेश पुनाली के पास से उसका अपहरण करके वरदा एक किराए के मकान पर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था. जिस पर पुलिस ने आरोपी नरेश को गिरफ्तार किया. वही अनुसन्धान पूर्ण करने के बाद पुलिस ने पोक्सो कोर्ट में चालान पेश किया. इसी मामले में आज अंतिम सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी नरेश को दोषी करार दिया. वही दोषी नरेश को 10 साल के कठोर कारावास की सजा के साथ 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र के पुनर्वासी कॉलोनी से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस 3 माह बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है. इधर नामजद रिपोर्ट दिए जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाने पर अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया वही कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर छात्रा के बरामदगी की मांग की है. वही सागवाडा थाने के घेराव की चेतावनी दी है.
अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन के संभागीय अध्यक्ष रमेश सूत्रधार के नेतृत्व में आज सुथार समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. वही समाज की नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर सागवाडा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष रमेश सूत्रधार ने बताया की पुनर्वास कॉलोनी बी ब्लॉक की रहने वाली 15 साल की नाबालिग छात्रा का 9 मई को अपहरण हुआ था. इसके बाद उसकी कई जगह खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नही लग सका। इधर परिजनों ने एक युवक पर उसका अपहरण करने का आरोप भी लगाते हुए सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी गई लेकिन पुलिस ने मामला गुमशुदगी में दर्ज किया. वही पुलिस अब तक नाबालिग छात्रा का पता तक नहीं लगा सकी है। जबकि अपहरण की घटना के साढ़े 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इधर अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर नाबालिग की बरामदगी की मांग की है. वही जल्द कार्रवाई नही होने पर सागवाडा थाने के घेराव की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें
सुरक्षित लैंड हो जाती कल्पना चावला, जानिए चंद मिनटों में ऐसा क्या हुआ?
राजस्थान से बहती है भारत की सबसे छोटी नदी, जानिए कितनी है लंबाई