Trending Photos
Dungarpur: जिले के बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी ने टेंकर में जब्त अवैध शराब के कार्टनों को खुर्द-बुर्द करने के मामले में कबाड़ी के खिलाफ उदयपुर के प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी है. प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है , 18 अक्टूबर को बिछीवाडा थाना पुलिस ने टैंकर में रखी जब्तशुदा शराब के 254 कार्टन बरामद किया था लेकिन उसमें 102 कार्टन कम थे.
254 कार्टन बरामद शराब में 102 कार्टन कम
डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया की 25 से 31 अगस्त 2022 तक बिछीवाड़ा थाने में जब्तशुदा साढ़े 9 हजार शराब के कार्टन को नष्ट करने की कार्रवाई की गई थी. वहीं 2 सितंबर को गुजरात के कोटम्बा थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक कार पकड़ी थी. कार से पकड़ी गई शराब बिछीवाड़ा थाने की ओर से नष्ट बताई गई शराब निकली थी.
हेड कांस्टेबल रतनाराम को सस्पेंड किया गया था
इस पर एएसपी अनिल मीणा, जिला आबकारी अधिकारी हरीश रोलन, जिला कोषाधिकारी जितेंद्र मीणा, बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह, हेड कांस्टेबल रतनाराम को सस्पेंड किया गया था. इधर, कुछ माह पहले ही आबकारी विभाग की ओर से कोर्ट के आदेश पर शराब तस्करी में जब्त वाहनों को नीलाम कर दिया गया था. इधर नीलामी के बाद 16 अक्टूबर को बिछीवाड़ा थाने में रखे नीलाम टैंकर को खरीददार लेकर उदयपुर स्क्रैब कटिंग के पास ले गया था.
कबाड़ी हरीश कुमार ने खुर्द-बुर्द कर दिया
टैंकर की कटिंग के दौरान उसमे से शराब के कार्टन निकले थे. सुचना पर डूंगरपुर डिप्टी उदयपुर कबाड़ी वाले के यहां पहुंचे थे. इस दौरान डूंगरपुर डिप्टी ने शराब के 254 कार्टन बरामद किये थे. वहीं 102 शराब के कार्टन को कबाड़ी हरीश कुमार ने खुर्द-बुर्द कर दिए थे और मौके पर खाली कार्टून ही मिले थे.
ये भी पढ़ें- RTG गैंग का हिस्ट्रीशीटर सोनू मीणा गिरफ्तार, रंजिश के चलते युवक पर किया था जानलेवा हमला, 4 महीने से फरार था
जिस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी अनिल देवल ने उदयपुर के प्रतापनगर थाने में आरोपी कबाड़ी हरीश कुमार के खिलाफ शराब को खुर्द-बुर्द करने की रिपोर्ट दी है. इधर प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter-Akhilesh Sharma