Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: डूंगरपुर में 1020 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू, लगी कतार ,4 विधानसभा सीटो पर त्रिकोणीय मुकाबला, मतदाओं में दिखा मतदान को लेकर लोगो में जबर्दस्त उत्साह.
Trending Photos
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: डूंगरपुर में 1020 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू, लगी कतार ,4 विधानसभा सीटो पर त्रिकोणीय मुकाबला, मतदाओं में दिखा मतदान को लेकर लोगो में जबर्दस्त उत्साह.
ठंड के बावजूद मतदाताओं की भीड़
डूंगरपुर जिले में विधानसभा चुनावो को लेकर आज शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। जिले की 4 विधानसभा सीटो पर 1020 पोलिंग बूथ बनाए गए है. जहा मॉक पॉल के बाद 7 बजते ही मतदान शुरू हो गया. सुबह के समय ठंड के असर के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है. मतदान को लेकर लोगो में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें: अलवर के हसन खान मेवात नगर में लाइट बंद होने से मतदाताओं को हुई परेशानी
10 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
जिले में कुल 10 लाख 59 हजार 432 मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार चुनेंगे. जिले की सभी 4 विधानसभा सीटो पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. जिले में सबसे ज्यादा वोटर्स सागवाड़ा विधानसभा सीट पर 2 लाख 76 हजार 32 है.
वोटिंग को लेकर पुख्ता इंतजाम
आसपुर में 2 लाख 70 हजार 5, डूंगरपुर में 2 लाख 63 हजार 251 ओर चौरासी में सबसे कम 2 लाख 50 हजार 144 मतदाता है. जिले की चारों सीटो पर कुल 35 उम्मीदवार मैदान में है. सबसे ज्यादा 11 उम्मीदवार सागवाड़ा सीट है. डूंगरपुर और चौरासी में 9-9 कैंडिडेट है. वहीं आसपुर में 6 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. वोटिंग को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. शाम 6 बजे तक मतदान होग.