डूंगरपुर जिले की जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने पदस्थापन के बाद पहली बार डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया.
Trending Photos
Aspur: डूंगरपुर जिले की जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने पदस्थापन के बाद पहली बार डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान एसपी राशि डोगरा ने साबला, आसपुर और निठाउवा थानों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही थानाधिकारियों को आपराधिक गतिविधीयो पर रोक लगाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- साबला में महिला मनरेगा श्रमिको का प्रदर्शन, मजदूरी तय करने में भेदभाव का लगाया आरोप
अपने दौरे के दौरान एसपी राशि डोगरा पहले आसपुर थाने पहुंची. जहां, पर उन्होंने थाने में स्वागत कक्ष, महिला डेस्क, थानाधिकारी कक्ष, मालखाना आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थानाधिकारी सवाईसिंह ने थाने में दर्ज प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबे समय से पेंडिंग प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए.
वहीं इसके बाद एसपी राशि डोगरा ने साबला और निठाउवा थाने का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था और अपराधिक मामलों की समीक्षा की. एसपी राशि डोगरा ने थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधिओ पर रोक लगाने के निर्देश दिए. इस दौरान एसपी भी थाना परिसरों में पौधरोपण भी किया.
इधर अपने दौरे के दौरान एसपी राशी डोगरा ने त्रिवेणी जल संगम बेणेश्वर धाम पहुच कर राधाकृष्ण और शिवालय मंदिर में दर्शन किए. साथ ही बेणेश्वर धाम की महिमा से रूबरू होकर धाम की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. इस मौके पर डीवाईएसपी नोपाराम भाकर, आसपुर थानाधिकारी सवाईसिंह सोढा, साबला थानाधिकारी रिजवान खान और निठाउवा थानाधिकारी हेमंतसिंह मौजूद रहें. वहीं एसपी ने मीडिया से रूबरू होते हुए क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा के साथ ही कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास किये जाने की बात कही.
Reporter: Akhilesh Sharma