कई बार उर्फी जावेद पूरी तरह से टॉपलेस होकर कैमरे के सामने आ चुकी हैं. इस बार भी ऐसा ही करके उन्होंने ठंड में भी लोगों को सर्दी का एहसास करवा दिया है. अपने इस वीडियो में उर्फी जावेद एक हाथ में ब्रेकआप्सट की प्लेट तो दूसरे हाथ में जूस का ग्लास लिए हुए हैं. हालांकि उन्होंने इन दोनों ही चीजों को ऐसे पकड़ा है कि उनकी ब्रेस्ट वाला हिस्सा छुपा हुआ है.
Trending Photos
Entertainment News: एक तरफ जहां उत्तर भारत में गिरते तापमान की वजह से लोग ठंड से कांपे जा रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया सेंसेशन और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर इंटरनेट के माहौल को जरा गर्म कर दिया है. जी हां, कुछ नया करने की फिराक में उर्फी जावेद ने इस बार फिर बोल्डनेस की हद का लांघ लिया है.
आए दिन इंटरनेट पर रिवीलिंग और अतरंगे फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद मीडिया में बने रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. टेप से लेकर साइकिल की चेन तक पहुंच चुकी उर्फी जावेद का फैशन सेंस किस हद तक पहुंचेगा, यह कोई नहीं जानता है लेकिन हर दिन फैंस कुछ नया देखने की बेताबी में उनके उकाउंट पर नजरें जरूर गड़ाए रहते हैं.
यह भी पढे़ं- इंटरनेट पर दुल्हन की सुहागरात का Video वायरल, कमरे में घुसते ही चौंक पड़ी बेचारी
अजीबोगरीब फैशन से पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद को आज कौन नहीं जानता है. कुछ लोग उन्हें हेट करते हैं तो कुछ लोग सपोर्ट लेकिन हाल में उन्होंने टॉपलेस होकर नाश्ते से जुड़ा ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है कि लोग कह रहे हैं कि आखिर नाश्ते पर कब बुला रही हो.
यह भी पढे़ं- Viral Video: सुहागरात वाले दिन दूल्हा-दुल्हन के कमरे में अचानक घुस गए घरवाले, फिर जो हुआ...
अपर बॉडी पर नहीं पहना एक भी कपड़ा
जैसा की सभी जानते हैं कि कई बार उर्फी जावेद पूरी तरह से टॉपलेस होकर कैमरे के सामने आ चुकी हैं. इस बार भी ऐसा ही करके उन्होंने ठंड में भी लोगों को सर्दी का एहसास करवा दिया है. अपने इस वीडियो में उर्फी जावेद एक हाथ में ब्रेकआप्सट की प्लेट तो दूसरे हाथ में जूस का ग्लास लिए हुए हैं. हालांकि उन्होंने इन दोनों ही चीजों को ऐसे पकड़ा है कि उनकी ब्रेस्ट वाला हिस्सा छुपा हुआ है.
उर्फी जावेद के इस अनोखे ब्रेकफास्ट का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है तो कुछ लोग मजे ले रहे हैं. बोल्डनेस की सारी हदें पार करता उर्फी जावेद का यह वीडियो बेहद ही खतरनाक है, जिसे देखकर लोग होश खो रहे हैं. इस वीडियो में टॉपलेस उर्फी ने गले में प्यारा सा नेकपीस पहन रखा है. उनके इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और करोड़ों व्यूज आ चुके हैं.
यह भी पढे़ं- Viral: रसगुल्ला खाने की रस्म में जीजा ने पकड़ लिया साली का हाथ, फिर कटा मजेदार बवाल