दादी ने खेत में गाया 'बहारों फूल बरसाओ' गाना, दर्दनाक आवाज सुन भीग गई लोगों की आंखें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1677224

दादी ने खेत में गाया 'बहारों फूल बरसाओ' गाना, दर्दनाक आवाज सुन भीग गई लोगों की आंखें

Dadi Ka Video: दादी जिस तरीके से उस गाने को गाती हैं, वह लोगों के दिलों में बस गया है. हर कोई दादी की तारीफ करने पर मजबूर हो गया है. यह गाना मोहम्मद रफी ने गाया था. आज दादी ने दोबारा इस गाने को गाकर लोगों के दिलों को एक बार फिर से उसी जमाने की याद दिला दी है.

दादी ने खेत में गाया 'बहारों फूल बरसाओ' गाना, दर्दनाक आवाज सुन भीग गई लोगों की आंखें

Dadi Ka Video: एक समय था, जब लोगों को अपना टैलेंट या फिर हुनर दिखाने के लिए किसी बड़े मंच की जरूरत होती थी. उस समय या तो अखबार का सहारा लेता था या फिर टेलीविजन का लेकिन जब से इंटरनेट का जमाना आया है तब से लोगों का हुनर कहीं पर भी छिपा हुआ नहीं है. लोग इंटरनेट पर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर आजकल अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं.

कोई जानबूझकर अपना हुनर दिखाता है तो कोई गलती से ही अपनी किसी हरकत की वजह से इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया पर अगर आप जाते हैं तो आपको एक से बढ़कर एक दमदार वीडियोज देखने को मिलते हैं. कुछ अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे होते हैं लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वह देखकर आप बेहद खुश हो जाएंगे.

यह भी पढे़ं- घर की दहलीज पर खड़े दूल्हे राजा को दुल्हन ने शादी से किया मना, बोली- बारात ले जाओ, मूड नहीं है

 

यह तो आप जानते ही हैं कि कितने ही लोगों को सोशल मीडिया पर सिंगिंग के चलते एक नई पहचान मिली है. फिर चाहे वह रानू मंडल हों, सहदेव हों या फिर हाल ही में बिहार के सिंगर अमरजीत हों. इन लोगों ने सोशल मीडिया पर एक गाना गा कर डाला, उसके बाद उस गाने ने तो मानो इंटरनेट पर आग ही लगा दी. कुछ ऐसा ही हुआ है आज की दादी के साथ. 

यह भी पढे़ं- इस भाभी ने पूरे राजस्थान को बना दिया दीवाना, गांव में घर बैठे कमाती हैं लाखों रुपये

इस दादी ने खेत में काम करते समय 1966 में आई फिल्म सूरज का गाना बहारो फूल बरसाओ गाया. दादी ने जो दिलकश गाना गाया है, वह लोगों के दिलों को छू गया है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़ी महिला खेत में काम कर रही होती है. इसके साथ ही वह धीरे-धीरे बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है गाने को गाना शुरू करती हैं. 

दादी जिस तरीके से उस गाने को गाती हैं, वह लोगों के दिलों में बस गया है. हर कोई दादी की तारीफ करने पर मजबूर हो गया है. यह गाना मोहम्मद रफी ने गाया था. आज दादी ने दोबारा इस गाने को गाकर लोगों के दिलों को एक बार फिर से उसी जमाने की याद दिला दी है. यह वीडियो IPS विवेक राज सिंह फैन नाम के फेसबुक पर शेयर किया गया है. दादी की धुन और उनकी शिद्दत देख आप भी बिना तारीफ के नहीं रह पाएंगे. वीडियो देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे कि क्यों हर कोई दादी की इतनी ज्यादा तारीफ कर रहा है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Trending news