Crime: प्यार और हवस का कोकटेल! पति की मौत, पत्नी, प्रेमी और दोस्त जेल मे..!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1925388

Crime: प्यार और हवस का कोकटेल! पति की मौत, पत्नी, प्रेमी और दोस्त जेल मे..!

शिल्पा और शकील और उनके दोस्त यादविंद्र ने एक ऐसी पठकथा लिखी और जाल बुना जिसमे शिल्पा के पति की जान तो गईं, लेकिन अब उसमे वे सब खुद हीं फंस कर ऱह गये है, और अब तीनों सलाखो के पीछे है.क्योंकि पठकथा की शुरुयात ऐसी थी की जैसे किसी नौसिखये ने लिखी हो, दरअसल मामला हनुमानगढ़ टाउन की रामसिंह क

Crime: प्यार और हवस का कोकटेल! पति की मौत, पत्नी, प्रेमी और दोस्त जेल मे..!

Crime News: शिल्पा और शकील और उनके दोस्त यादविंद्र ने एक ऐसी पठकथा लिखी और जाल बुना जिसमे शिल्पा के पति की जान तो गईं, लेकिन अब उसमे वे सब खुद हीं फंस कर ऱह गये है, और अब तीनों सलाखो के पीछे है.क्योंकि पठकथा की शुरुयात ऐसी थी की जैसे किसी नौसिखये ने लिखी हो,

दरअसल मामला हनुमानगढ़ टाउन की रामसिंह कॉलोनी का जहां, शिल्पा उसके तीन बच्चे व पति सुनील थ रहे थे, सब कुछ ठीक चल रहा था, सुनील की पत्नी शिल्पा एक कोचिंग सेंटर मे जॉब कर रही होती है, पति सुनील सब्जी बेच अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा होता है, लेकिन इस दौरान शिल्पा शकील से मिलती है, और दोनों मे प्यार हो जाता है और अवैध सबंध भी बनते है, फिर शुरु होती है प्यार की राह मे रोड़ा बने पति सुनील को बीच मे से हटाने की और फिर 18 अक्टूबर को शिल्पा अपने पति को दूध मे नशे की गोलिया मिला कर बेहोश कर दिया था, और प्लानिंग के तहत शिल्पा का प्रेमी शकील और शकील का एक दोस्त यादविंद्र सिंह दोनों देर रात सुनील के घुसते है और पहले सुनील पर चाकूओ से वार करते है और फिर आत्महत्या और लूट का रूप देने के लिए सुनील को फांसी के फंदे पर लटका देते है और तय नाटक के अनुसार सुबह होते हीं शिल्पा शोर मचाते हुए घर से बाहर निकलती है,

आस पड़ोस वालों की भीड एकत्रित हो जाती है. सूचना मिलने पर मौक़े पर पुलिस भी पहुंच जाती है, और क्राइम सीन देखते हीं पुलिस सारा माजरा समझ जाती है, कि कोई लूटपाट कर शव को फांसी पर क्यों लटकायेगा, और 24 घंटे के अंदर सारे मामले का पटाक्षेप कर करते हुए शिल्पा से सख्ती से पूछताछ करती है और शिल्पा फिर टूट जाती है, और इस कत्ल में शामिल शकील और यादविंद्र के नाम का खुलासा करती है, जिसके बाद पुलिस तीनों को गिरफ्तार करती है, और पुलिस की पूछताछ मे सारी साजिश का खुलासा होता है. पति की हत्या के बाद जहां शिल्पा और शकील की विदेश भागने की प्लानिंग थी तो यादविंद्र को शिल्पा ने अपने पति की हत्या की 50 हजार की सुपारी दी थी. और कत्ल की रात शिल्पा ने अपने पति के पास रखे 45 हजार रूपये शकील को दे दिये ताकि मामला लूट का लगे, लेकिन कहते है ना की कातिल कितना हीं होशियार क्यों ना हो वो एक ना एक दिन अपने हीं बिछाये जाल मे फ़स जाता है. और अपने अंजाम तक पहुंच जाता है, ऐसा हीं हुआ इन तीनों के साथ, शिल्पा को ना पति मिला, ना प्रेमी और ना हीं पैसा.

ये भी पढ़ें- 

Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव

करौली: स्मैक और गांजा ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार,900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक जब्त

Trending news